
भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेशभर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जीआरपी भोपाल द्वारा भी अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे नकद रुपए, मादक पदार्थ, सोने-चांदी तथा अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी चेकिंग के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति के पास से 17 लाख रुपए कीमत की 37 किलो 772 ग्राम चांदी के जेवर जब्त किए हैं। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है। आगे की कार्रवाई आयकर विभाग द्वारा की जाएगी।
बैग में मिलीं चांदी की पायलें
जीआरपी भोपाल थाना प्रभारी जहीर खान के मुताबिक जीआरपी और आरपीएफ स्टाफ प्लेटफार्म नंबर एक के पास आने-जाने वालों के सामान की तलाशी ले रहा था। इसी दौरान संदिग्ध दिखने वाले एक व्यक्ति को रोका गया। वह एक पिट्ठू बैग और एक ट्रॉली बैग लिए हुए था। उसने पुलिस की नजरों से बचते हुए स्टेशन से बाहर निकलने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियोंने उसे रोक लिया।
पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहन सिंह मारन (32) निवासी शिवानी होम्स, बायपास रोड, करोंद थाना निशातपुरा बताया। बैग और ट्राली बैग के अंदर रखे सामान के बारे में पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। थाने लाकर बैग खोलकर देखने पर उसके अंदर बड़ी संख्या में चांदी की पायलें रखी मिलीं। मोहन के पास जेवरातों को लेकर कोई रसीद नहीं मिली। पुलिस ने इन 37 किलो से ज्यादा वजनी चांदी के जेवरों को जब्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी।
मथुरा से लाए गए थे जेवर
सूचना मिलते ही आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि यह आभूषण मथुरा से भोपाल लाए गए हैं। हालांकि तलाशी के दौरान युवक के पास यात्रा टिकट के बजाए प्लेटफार्म टिकट मिला है। ऐसे में अब यह मामला पुलिस ने आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया है और वही इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
24 हजार की विदेशी शराब भी जब्त
जीआरपी भोपाल ने रेलवे स्टेशन एरिया में चेकिंग के दौरान एक युवक से 24 हजार रुपए की अवैध विदेशी शराब भी जब्त की है। आरोपी शराब की यह खेप हरियाणा से भोपाल लेकर आया था। पुलिस के मुताबिक जीआरपी और आरपीएफ की टीम द्वारा नए ओवर ब्रिज के ऊपर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक संदेही युवक को टीम ने रोका। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सत्यपाल कुकरेजा (44) निवासी अशोका गार्डन, भोपाल बताया। उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें 12 बोतल महंगी अंग्रेजी शराब मिली।पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह शराब फरीदाबाद से लेकर आया था। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
#भोपाल_ब्रेकिंग : #रेलवे_स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 17 लाख रुपए कीमत की 37 किलो #चांदी बरामद, #आयकर_विभाग करेगा आगे की कार्रवाई, देखें #PHOTO #Bhopal @RailMinIndia #BhopalRailwayStation #Silver @MPPoliceDeptt #IncomeTaxDepartment #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/7PgK5VCsEz
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 13, 2023