
भोपाल। राजधानी के ऑटोनॉमस गीतांजलि कॉलेज में कॉमर्स की यूजी फर्स्ट ईयर की 400 में से करीब 360 छात्राएं फेल हो गई हैं। इन छात्राओं ने प्राचार्या जयश्री मिश्रा से आंसरशीट की रीचैकिंग की मांग की है। बताया जाता है कि प्राचार्या ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है।
उच्च शिक्षा विभाग के अधीन संचालित इस ऑटोनॉमस कॉलेज की यूजी की परीक्षाएं मई-जून में आयोजित की गई थीं। पिछले हफ्ते रिजल्ट घोषित किया गया। छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने आंसरशीट में सभी प्रश्नों के सही उत्तर लिखे थे। इसके बाद भी उन्हें फेल कर दिया गया। इसी तरह का रिजल्ट केमिस्ट्री विषय का भी आया है। इसमें भी बड़ी संख्या में छात्राएं फेल हो गई हैं। फेल छात्राओं ने मूल्यांकन पर सवाल उठाए हैं।
पिछले वर्ष केमिस्ट्री में 60 फीसदी से अधिक छात्राएं थीं फेल
यह पहला मौका नहीं है, जब कॉलेज में किसी विषय में इतनी बड़ी संख्या में छात्राएं फेल हुई हैं। पिछले वर्ष केमिस्ट्री में 60 फीसदी से अधिक छात्राएं फेल हो गई थीं। छात्राओं की आपत्ति पर पुनर्मूल्यांकन कराया गया था, तो उसमें आधे से अधिक छात्राएं पास हो गई थीं। छात्राओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ प्रोफेसर विभाग में अटैच हैं और जो मौजूद हैं तो वह प्रॉपर पीरियड नहीं लेते हैं।
कमेटी करेगी जांच, मैं कुछ नहीं कहूंगी
इस संबंध में प्राचार्या प्रो. जयश्री मिश्रा से चर्चा करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। कॉमर्स की एचओडी प्रो. अनीता देशभरतार से इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं के फेल होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में कुछ नहीं कहूंगी। मैं कुछ बोलने के लिए अथराइज्ड नहीं हूं। कमेटी जांच करेगी, जो भी कारण होगा सामने आ जाएगा।