मण्डला। 4 दिनों के अंदर मंडला निवासी रिटायर्ड मेडिकल ऑफीसर के खाते से हैकिंग कर 35 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने पर डॉ. कोरी (पीड़ित) ने जब बैंक से संपर्क किया तो बैंक का कहना था कि यह मामला 20 लाख से ऊपर का है, इसलिए एफआईआर की कॉपी लेकर आएं तभी कोई कार्रवाई हो सकेगी।
डॉ. कोरी जब इस घटना की थाने में एफआईआर दर्ज कराने गए तो ज्यादा राशि होने के कारण मामला सीआईडी जबलपुर भेजने का कहा गया। डॉ. कोरी ने बताया कि कुछ समय पहले किसी ने उन्हें बातों में उलझा कर उनसे बैंक का डीटेल ले लिया था जिसके बाद इतनी बड़ी रकम उनके खाते से निकाल ली गई।