
उज्जैन। महाकाल लोक में आंधी से गिरी मूर्तियों की लोकायुक्त ने तकनीकी जांच शुरू कर दी है। इसके लिए शनिवार को भोपाल से 3 सदस्यों की टीम उज्जैन पहुंची। महाकाल लोक का भ्रमण कर मूर्तियों और अन्य कामों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने मीडिया से बातचीत करने से इंकार कर दिया।
लोकायुक्त ने मांगी सभी जानकारी
आंधी और तेज बारिश से महाकाल लोक में गिरी फाइबर रिइंफोर्समेंट प्लास्टिक से बनी मूर्तियों की लोकायुक्त भोपाल ने खुद ही जांच शुरू कर दी है। संगठन के चीफ इंजीनियर एनएस जोहरी ने उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को पत्र लिखकर मूर्तियों का टेंडर, एग्रीमेंट और वर्क आर्डर की मूल कॉपी मांगी है। इसके अलावा टेंडर बुलाने से लेकर काम और पेमेंट कैसे हुआ आदि के बारे में भी जानकारी तलब की गई है।
मूर्तियों को काटकर देखा अंदर देखा
इधर, दोपहर को जोहरी के नेतृत्व में 2 सदस्यों की टीम उज्जैन आई और महाकाल लोक पहुंचकर यहां लगी मूर्तियों और अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम में शामिल सदस्यों ने मूर्तियों की लंबाई नापी और मूर्ति के पिछले हिस्से को काटकर देखा कि मूर्ति में अंदर क्या है। टीम महाकाल लोक में करीब 1 घंटे तक रही और बारीकी से निरीक्षण किया।
#उज्जैन : #महाकाल_लोक में आंधी से गिरी मूर्तियों की लोकायुक्त ने शुरू की तकनीकी जांच। #भोपाल से 3 सदस्यों की टीम उज्जैन पहुंची। महाकाल लोक का भ्रमण कर मूर्तियों और अन्य कामों का किया निरीक्षण, देखें #VIDEO#MahakalLok #Ujjain #Lokayukta @collectorUJN #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/pXG8uZCFUp
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 3, 2023
लोकायुक्त ने जांच में लिया मामला
हालांकि, सदस्यों ने मीडिया के साथ बातचीत करने से साफ मना कर दिया। बता दें कि लंबे समय बाद लोकायुक्त ने खुद किसी मामलों को जांच में लिया है। इससे सियासी और प्रशासनिक हलकों में हलचल है। इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि महाकाल लोक के कामों को लेकर दो शिकायत पहले ही हो चुकी है, जिसकी जांच पेंडिंग पड़ी हुई है।
(इनपुट – संदीप पांडला)