
श्योपुर/बैतूल। मध्य प्रदेश के श्योपुर और बैतूल जिलों में 2 अलग-अलग घटनाओं में 2 नाबालिग लड़कों और एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को हादसे की जानकारी दी है। श्योपुर के ओछापुरा गांव में अवैध पत्थर खदान है। जिसमें दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ बैतूल के मासोद गांव में एक युवक पानी भरते समय कुएं में गिर गया और डूबने से मौत हो गई।
पत्थर की खदान में नहाने गए दो भाई डूबे
ओछापुर थाना प्रभारी जय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्योपुर में धर्मेंद्र (12) और रामवतार माली (17) दो चचेरे भाई बुधवार सुबह ओछापुर गांव में बारिश के पानी से भरी पत्थर की खदान में नहाने गए थे। उन्होंने बताया कि नहाते-नहाते उनमें से एक गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने के लिए दूसरे लड़का भी गहरे पानी में उतर गया और दोनों की डूबने से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति ने गांववालों को घटना के बारे में सूचित किया और बाद में शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
मृतकों के परिजन को 4-4 लाख सहायता राशि मिलेगी
विजयपुर एसडीएम बीएस श्रीवास्तव का कहना है कि खदान अवैध है, जिससे ग्रामीण अपनी जरूरत के हिसाब से पत्थर निकलते हैं। वहीं मृतकों को शासन की गाइडलाइन के हिसाब से 4-4 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।
पानी भरते समय कुएं में गिरा युवक
इधर, मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि बैतूल जिले के मासोद गांव में 39 वर्षीय गुड्डू कवन मंगलवार को पानी भरते समय कुएं में गिर गया। पुलिस ने बताया कि बाद में कुछ गांववालों ने उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
ये भी पढ़ें- श्रद्धालुओं को चित्रकूट लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो की मौत, मुंडन कराने जा रहे थे सभी