
बैतूल-नागपुर नेशनल हाईवे पर पंखा और ससुंदरा गांव के पास गुरुवार को कंटेनर ने बाइक और कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार की भी गंभीर चोट आने के कारण मौत हो गई। कार में सवार एक युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना में कार की छत उखड़ गई।
ये भी पढ़ें: रायसेन में रूह कंपा देने वाला हादसा : बिजली के तारों में उलझा ट्रक, महिला के सिर पर गिरा पोल, मौके पर मौत

कंटेनर की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे
बैतूल जिले की सांईखेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3.30 बजे कंटेनर क्रमांक एमएच 14 एचयू -8166 गलत लेन से मुलताई से बैतूल की ओर तेज रफ्तार से आ रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी और इसके बाद मुलताई की ओर जा रही कार क्रमांक एमपी 04 सीटी 2623 को रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार को टक्कर मारने के बाद कंटेनर हाइवे किनारे पेड़ से जाकर टकरा गया।
कार चालक भोपाल का रहने वाला है
टक्कर में कार के क्षतिग्रस्त हो जाने से उसमें सवार लोग बुरी तरह से घायल होकर फंस गए। वहीं बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और अन्य लोगों ने कार को कटर से काटा तब तक उसमें फंसी एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई थी। कार चालक भोपाल निवासी देवेंद्र परमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक की हालत भी बेहद गंभीर बनी हुई है। कार चालक देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके भाई के दोस्त को लेकर भोपाल से नागपुर जा रहा था। इसी दौरान कंटेनर ने टक्कर मार दी। मृत बाइक सवार की शिनाख्त नहीं हो सकी। हादसे के बाद कंटेनर ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गए।