इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर पहुंची CBI की टीम : संजीवनी को-ऑपरेटिव सोसाइटी के धोखाधड़ी मामले में जांच करने आया दल

हेमंत नागले, इंदौर। शुक्रवार को सीबीआई का एक दल इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचा, जहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों से संजीवनी को-ऑपरेटिव सोसाइटी के तहत हुए धोखाधड़ी के मामलों में जानकारी मांगी। सोसाइटी द्वारा कुछ वर्ष पहले इंदौर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई अलग-अलग धोखाधड़ी के मामले दर्ज हुए थे, जो अब सीबीआई के हाथ में पहुंच चुके हैं। वहीं अधिकारियों द्वारा सीबीआई की टीम से लंबी चर्चा के बाद उन्हें आरोपियों के खिलाफ कई जानकारियां भी प्रदान की गई।

तीनों मामलों में सीबीआई करेगी जांच

इंदौर जिले में एक के बाद एक धोखाधड़ी की वारदात सामने आ रही है। इसी क्रम में तकरीबन कुछ साल पहले इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के साथ ही एमआईजी और धार जिले के थाना क्षेत्र में एक बड़ी धोखाधड़ी की घटना सामने आई थी। पूरे ही मामले में संबंधित थाना पुलिस ने संबंधित लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। वहीं प्रकरण दर्ज करने के बाद इस पूरे मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया है। अब तीनों ही मामलों में सीबीआई के द्वारा जांच की जाएगी। इस पूरे मामले में आने वाले दिनों में आगे सीबीआई के द्वारा ही करवाई करेगी।

बिना लाइसेंस के लोगों से करवाया लाखों का इन्वेस्ट

डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के द्वारा निवेश के नाम पर कई फरियादियों से लाखों रुपए लिए थे। इसके बाद न ही उन्हें प्रॉफिट दिया और न ही उनके पैसे लौटाए। वहीं आरोपियों के द्वारा बिना किसी लाइसेंस के लोगों से लाखों रुपया इन्वेस्ट करवा लिया था। इस तरह से धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button