जबलपुरमध्य प्रदेश

तालाब में डूबने से 3 बच्चों की मौत, स्कूल से आने के बाद खेलते-खेलते तालाब पर पहुंचे थे

बालाघाट जिले के मलाजखंड थाना अंतर्गत गांव संतापुर के लघु तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मंगलवार की शाम तीनों बच्चे स्कूल से आने के बाद खेलने के लिए तालाब के पास गए थे। खेलते-खेलते तीनों बच्चे तालाब में डूब गए। देर रात को तीनों के शव बरामद कर लिए है।

स्कूल से आने के बाद खेलने गए थे बच्चे

जानकारी के मुताबिक, बच्चे मंगलवार को स्कूल से आने के बाद खेलने निकले थे। तीनों के देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर स्वजन और आसपास के लोगों द्वारा तलाश करते हुए तालाब के पास पहुंचे। जहां पर एक बच्चे के चप्पल दिखाई दिए। तभी अंदर पानी में देखने पर तीनों के शव देखे गए। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चों के शवों रात में निकालने के बाद बुधवार को बिरसा अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। तीनों बच्चे एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे।

गांव में मातम पसरा

मृतकों में वेदांत पिता चंद्रकांत उईके (5), प्रतिभा पिता नरेश धुर्वे (6), तनुस्का ऊइके पिता मनोज ऊईके (9) की लघु तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चों की मौत से परिजनों और गांव में मातम पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें: बारात लेकर जा रही दो कारों में भिड़ंत, ड्राइवर सहित पति-पत्नी की मौत, 12 लोग गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button