जबलपुर। जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पदस्थ सचिवों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं। 294 ग्राम पंचायत सचिवों का स्थानांतरण किया गया है।
वर्षों से एक ही पंचायत में थे
जिला पंचायत कार्यालय द्वारा सचिव मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र क्रमांक/एफ-70/PN-20/2021/तीन/491 दिनांक 6.11.2021 के द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव जो ऐसी ग्राम पंचायतों में पदस्थ है जिनमें उनका गृह ग्राम भी सम्मिलित है अथवा ऐसे ग्राम पंचायत सचित जो विगत 4 वर्षों के दौरान एक ही ग्राम पंचायत में 3 वर्षों से अधिक समय से पदस्थ है। उन्हें किसी अन्य ग्राम पंचायत में स्थानांतरित किए जाने के निर्देश के तारतम्य में चालक पंचायतराज संचालनालय मप्र भोपाल के पत्र क्रमांक/एफ-1-4264-2021-14884 दिनांक 5.12.2021 द्वारा मप्र राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र दिनांक 26.11.2021 के अनपालन में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
देखें लिस्ट…