राष्ट्रीय

26/11 Mumbai Attack: मुंबई आतंकी हमले की 14वीं बरसी आज, राष्ट्रपति सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

26 नवंबर 2008 को मुबंई में हुए आतंकी हमले को आज 14 साल हो गए हैं। इसे भारत के इतिहास का सबसे भयावह आतंकी हमला माना जाता है। इस आतंकी हमले में आतंकियों ने 160 से ज्यादा लोगों की जान ले ली थी। पूरा देश आज शहीदों और हमले के पीड़ितों को याद कर रहा है। मुबंई हमले की बरसी पर तमाम नेता शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी शहीदों को किया याद

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुंबई हमलों के पीड़ितों को याद किया। उन्होंने कहा कि 26/11 की बरसी पर देश उन सभी को कृतज्ञता के साथ याद कर रहा है, जिन्हें हमने खोया। हम उनके प्रियजनों और परिवारों के दर्द को साझा करते हैं। राष्ट्र उन सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने कर्तव्य के पालन में बहादुरी से लड़ाई लड़ी और सर्वोच्च बलिदान दिया।

गृह मंत्री अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई आतंकी हमले की 14वीं बरसी पर ट्वीट करते हुए कहा “मुंबई हमलों में जान गंवाने वाले लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और आतंकियों से लड़ते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले हमारे वीर सुरक्षाकर्मियों का स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं। आज का दिन पूरे विश्व को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का संदेश देता है।”

हमलों में जान गंवाने वालों को मेरी श्रद्धांजलि: राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले की बरसी पर मैं उन सभी लोगों की स्मृति को नमन करता हूँ जिन्हें इस घटना में अपनी जान गँवानी पड़ी। इस हमले में मुक़ाबला करते हुए जिन सुरक्षाकर्मियों ने अपना बलिदान किया, उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। यह देश 26/11 की घटना न भूला है, न कभी भूलेगा।

विदेश मंत्री ने भी दी श्रद्धांजलि

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से मानवता को खतरा है। भारत समेत पूरी दुनिया 26/11 हमलों में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दे रही है। पूरी दुनिया पीड़ितों के परिवार के साथ खड़ी है। जिन लोगों ने इस हमले की योजना बनाई उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। हम दुनिया भर में आतंकवाद के हर पीड़ित के प्रति संवेदनाएं हैं।

वीर सुरक्षाकर्मियों को नमन: नितिन गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर कहा, ‘मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले में शहीद सभी को विनम्र श्रद्धांजलि। इस हमले का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को नमन।’

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि

मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, मुंबई आतंकी हमले में असमय काल कवलित हुए नागरिकों और अमर हुतात्मा, पुलिस जवान आदरणीय तुकाराम ओंबले जी एवं देश के वीर प्रहरियों के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं! तुकाराम जी जैसे कर्तव्यनिष्ठ और वीर सपूतों पर इस धरा के कण-कण सदैव गर्व रहेगा।

CM योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, देश ने कायराना मुंबई 26/11 आतंकी हमले में अपने निर्दोष नागरिकों को खोया था। वहीं, सबकी रक्षा करते हुए हमारे वीर जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। सभी को विनम्र श्रद्धांजलि! अपनों के खोने की असह्य पीड़ा को प्रतिपल जी रहे सभी परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button