
बड़वानी। जिले की निवाली पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध हथियारों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने राजस्थान के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार और अन्य सामग्रियां जब्त की हैं। कार्रवाई को लेकर रविवार दोपहर 12.30 बजे एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी जगदीश डावर ने इस मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों की तस्करी की जा रही थी।
जब्त हथियार और सामग्री
- आरोपियों के पास से कुल 23 फायर आर्म्स जब्त किए
- 9 पिस्टल
- 14 देशी कट्टे
- 11 जिन्दा कारतूस
- 4 खाली मैग्जीन
- दो आईफोन
- हथियारों की कुल कीमत 3,14,070 रुपए आंकी गई।
अजमेर निवासी आरोपी के बैग में मिले हथियार
निवाली पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें एक आरोपी का नाम शिवम उर्फ शिवा है। वहीं दूसरे आरोपी इकबाल है। ये दोनों आरोपी राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, तलाशी लेने पर आरोपी शिवम उर्फ शिवा से पास से देशी पिस्टल मिला। इसके बाद जांच की गई तो उसके बैग से 05 पिस्टल, 8 देशी कट्टे, 6 गोली, 02 खाली मैग्जीन मिली, जबकि आरोपी इकबाल खान के पास से 04 पिस्टल, 6 देशी कट्टे, 5 गोली और 02 खाली मैग्जीन बरामद किया गया।
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये हथियार वरला थाना क्षेत्र के उमर्ठी गांव के वीरपाजी नामक व्यक्ति ने उपलब्ध कराए थे। पुलिस को संदेह है कि इस तस्करी नेटवर्क में और भी बदमाश शामिल हो सकते हैं। वहीं निवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 25(1) और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है और पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें- Balaghat News : पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई
One Comment