
सतना। मध्य प्रदेश के कई जिलों में नए साल का पहला दिन हादसों से भरा रहा। रविवार को सतना जिले के बाणसागर की लोवर पुरवा नहर में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर NDRF की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से एक युवक का शव नहर से बाहर निकाल लिया है जबकि, दूसरे की सर्चिंग जारी है।
बिहार के रहने वाले थे दोनों युवक
जानकारी के मुताबिक, कोलगवां थाना अंतर्गत कारगिल ढाबा के पास बाणसागर की लोवर पुरवा नहर में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में मोहम्मद शमशेर पिता तैफूज (29) और मोहम्मद कादिर पिता सैफुर (26) शामिल है। जो जो मूलतः बिहार के वैशाली के रहने वाले थे। ट्रांसपोर्ट नगर में शमशेर अपने भाई हिदायत के साथ टायर और पंचर बनाने की दुकान चलाता था। कादिर उसी दुकान में कर्मचारी था।
कादिर की तलाश जारी
रविवार की सुबह कादिर हाथ-पांव धोने नहर किनारे गया था। तभी वह फिसलकर पानी में जा गिरा और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए शमशेर ने भी पानी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों नहर के तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोलगवां पुलिस और NDRF की टीम ने शहर में बहे दोनों युवकों की तलाश शुरू की। इसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से समसेर का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि कादिर के शव की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें: Satna News : बाजार में धमाके साथ फटा गैस सिलेंडर, आग की लपटों से मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO
आग का गोला बनी दुकान
इधर, सतना शहर में रविवार को एक हादसा हो गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदनी सिनेमा के पास एक चाय नास्ते की दुकान में अचानक से आग लग गई। इस बीच दुकानदार और वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग फैलने लगी तो दुकान से सभी लोग भागकर सड़क पर आ गए। तभी कुछ सेकेंड में गैस सिलेंडर में जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाके से पूरा इलाका दहल गया और अफरा तफरी मच गई।
सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से आग पूरी दुकान को आगोश में ले लिया और दुकान धू-धू कर जलने लगी। घटना की सूचना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक दुकान पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गई।