
विदिशा। मध्य प्रदेश में आत्महत्याओं के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसी कड़ी में विदिशा के सिविल लाइन थाना अंतर्गत क्षेत्र में 2 युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला पाया है। पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।
दोनों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक, शहर के अहमदपुर रोड के रहने वाले आनंद अहिरवार (28) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के इस कदम के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
वहीं, दूसरा मामला शहर के टीला खेड़ी इलाके का है, जहां मनीष मीणा (30) ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने मनीष को जब फांसी के फंदे पर लटके देखा तो उसे उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, यहां भी युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पाया नहीं चल पाया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
दोनों ही मामलों को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल, कारणों का पता नहीं चल पाया है कि आखिर दोनों ने फांसी क्यों लगाई है। पुलिस ने मार्ग कायम करके जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: पानी की टंकी से युवक ने लगाई छलांग, नीचे खड़े लोगों ने की रोकने की कोशिश; VIDEO देखकर उड़ जाएंगे होश