
पन्ना/इंदौर। पन्ना जिले में स्थित धवारी डैम में डूबने से इंदौर के दो मेडिकल छात्रों की मौत हो गई। एमजीएम कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के तीन छात्र बाइक से धवारी बांध घूमने पहुंचे थे। इस दौरान एक छात्र का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। जिसे बचाने में दूसरा छात्र भी डूब गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शोर सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीण
पुलिस ने बताया कि इंदौर स्थित एमजीएम कॉलेज में एमबीबीएस में अध्यनरत अजयगढ़ निवासी कृष्णा गुप्ता, उमरिया निवासी अरविंद प्रजापति तथा राजस्थान निवासी अभिषेक बैरवा रविवार को तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर वह धवारी बांध की ओर गए, जहां कृष्णा की चप्पल पानी में बह गई। बहती चप्पल को पकड़ने के प्रयास में कृष्णा फिसल कर डूबने लगा, जिसे बचाने अरविंद ने कोशिश की लेकिन बांध में वह भी डूबने लगा। दोनों को पानी में बहते देख अभिषेक ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुआ। बताया गया कि अभिषेक ने तेज आवाज में गुहार लगाई, जिससे आसपास मौजूद कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
रेस्क्यू करके छात्रों को पानी से निकाला
इस घटना की सूचना मिलते ही अजयगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू करके दोनों छात्रों को पानी से निकाला। छात्रों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में उमरिया निवासी अरविंद प्रजापति और अजयगढ़ निवासी कृष्णा गुप्ता की मौत हुई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
ये भी पढ़ें- गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, कोसी नदी में चार डूबे, तीन लापता, एक को गोताखोर ने बचाया