
इंदौर। डीसीपी कोर्ट 2 में नकली जमानत देने पहुंचे धोखेबाजों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। आरोपी कार्यालय में नकली जमानत देने पहुंचे थे, जहां पर जब अधिकारी को यह शक हुआ तो उन्होंने चारों के खिलाफ धोखाधड़ी और जाली दस्तावेज का केस दर्ज कराकर आरोपियों को हिरासत में लिया है।
आरोपी है जमानतदार का बड़ा दलाल
पलासिया थाने में मजिस्ट्रेट जोंटू में पदस्थ संतोष कुमार जैन की शिकायत पर आरोपी अनिल, नितिन तिवारी, अभिषेक और आकाश लहरी नामक चार आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपी अभिषेक उर्फ पिंटू नकली जमानतदार का बड़ा दलाल है। वह इंदौर में कई जगह नकली जमानत पेश करता है और फरियादी से रुपए ऐठता है।
पुलिस अधिकारी ने आरोपियों को पहचाना
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों आरोपी अभिषेक जोशी ने आरोपी आकाश लहरी की फर्जी जमानत पेश कराई थी। दस्तावेज पर उसी समय अधिकारी को शक हुआ और जांच पड़ताल में यह साफ हुआ है कि जो जमानत के कागज पेश किए गए थे, वह फर्जी है। कल दोबारा आरोपी अभिषेक जोशी एक अन्य आरोपी नितिन तिवारी की जमानत पेश कराने पहुंचा था। उसने अनिल नामक युवक की जमानत बनाकर पेश करवाई। पुलिस अधिकारी ने उसे पहचान लिया और तुरंत आरोपी नितिन तिवारी और अनिल को पलासिया पुलिस को सौंप दिया।
#इंदौर : #डीसीपी_कोर्ट में जमानत देने पहुंचे दो फर्जी जमानतदार गिरफ्तार, #पलासिया_पुलिस कर रही मामले की जांच, देखें #VIDEO@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/lOGc7RXhEH
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 13, 2023
फरार आरोपी की तलाश कर रही पुलिस
जबकि, अभिषेक जोशी और पूर्व में जमानत हासिल कर चुके। आकाश लहरी की तलाश जारी है। इससे पहले इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा नकली जमानतदार का एक बड़ा गिरोह भी पकड़ा गया था। वहीं पुलिस अब फरार दो अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: Indore News : रिटायर्ड एएसआई पर 3 हजार का इनाम घोषित, 10 साल की मासूम से दुष्कर्म कर हुए फरार