
इंदौर। लसुड़िया पुलिस ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जो विदेशी नागरिकों को ठगते थे। ये दोनों लोन दिलाने के नाम पर यूएसए के नागरिकों से साइबर ठगी को अंजाम देते थे। पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये दोनों बॉम्बे हॉस्पिटल के पास ऑनलाइन कॉलिंग के जरिए विदेशी नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस सूचना के बाद जब पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया को पूछताछ के दौरान इस रैकेट का खुलासा हुआ।
इस तरह करते थे विदेशी नागरिकों से ठगी
पुलिस के मुताबिक अजय तोमर और मोहन नाम के ये शातिर बदमाश मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस ने जब उनके मोबाइल चेक किए तो पता चला कि दोनों गूगल वॉइस एप के जरिए अमेरिका के नागरिकों को लोन दिलाने का झांसा देते थे और बिट-पे एप के जरिए उनसे प्रोसेसिंग की फीस डॉलर्स में लेते थे। पुलिस को इन दोनों के पास से चार मोबाइल मिले हैं।
बचने के लिए बदलते लगातार बदलते थे ठिकाने
लसूड़िया थाना पुलिस के मुताबिक अजय और मोहन अहमदाबाद के निवासी हैं। ये लोग पुलिस से बचने के लिए अपनी लोकेशन लगातार बदलते रहते थे। पिछले कुछ दिनों ने दोनों इंदौर में अलग-अलग होटलों में रहकर इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वे अब तक कई विदेशी नागरिकों से लाखों रुपए की जालसाजी कर चुके हैं। पुलिस को उम्मीद है कि दोनों से पूछताछ के बाद अन्य भी कई मामलों का राज पर से भी पर्दा उठ सकता है।
कॉल सेंटर का पूर्व कर्मचारी हैं एक ठग
गिरफ्तार आरोपी अजय पूर्व में एक कॉल सेंटर में काम कर चुका है। इस कारण उसे अंग्रेजी में विदेशी लोगों से फोन पर बात करने में महारत हासिल है। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। ये दोनों फिलहाल उज्जैन और इसके आस-पास की जगहों पर घूमने के लिए एमपी आए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी खुद को एजेंट बताकर कर्ज दिलाने का झांसा देते थे। इसके बाद प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर लेते थे। बाद में इन वाउचर्स को मोबाइल एप के जरिये भुना लिया करते थे। अमीरों जैसी जिंदगी जीने के शौकीन दोनों आरोपियों ने पिछले एक साल में ही कर्ज दिलाने के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से 15 लाख से ज्यादा की ठगी की है। दोनों के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- INDORE NEWS : पति-पत्नी ने जहर खाकर दी जान, संतान न होने पर होता था दोनों में विवाद