
बालाघाट। जिले में तालाब में डूबने से दो मासूम बालकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को तालाब से बाहर निकलवाया और अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दोनों के मृत घोषित कर दिया। ये घटना परसवाड़ा थाना अंतर्गत बीजाटोला गांव की है।
नहाने के लिए गए थे दोनों बच्चे
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर को मयंक पिता रंजीत कोहरे (8) और पुष्पेंद्र पिता ओमकार दौने (7) तालाब में नहाने गए थे। दोनों बच्चे तालाब में नहाते समय गहरे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकालकर पुलिस-प्रशासन को सूचना दी। वहीं जानकारी मिलते ही तहसीलदार और पुलिस भी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
अवैध उत्खनन से बना गड्ढा
ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी में मुरूम और मिट्टी निकालने के लिए जेसीबी मशीन से किए अवैध उत्खनन किया गया। इसके कारण से यहां गड्ढा बन गया था। इसमें बारिश का पानी भर गया था। जिसमें नहाने के लिए गए दोनो बालक डूब गए और उनकी जल समाधी बन गई।