
इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा स्थित तालाब में शनिवार सुबह दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी और एसडीआरएफ के टीम द्वारा लगातार बच्चों का सर्चिंग ऑपरेशन किया जा रहा था। जब बच्चों का कई घंटे तक पता नहीं चला तो पुलिस द्वारा तुरंत उनके लिए अंडर वॉटर कैमरा लाया गया, जिससे बच्चों के शव को खोजकर निकाला गया। वहीं दोनों बच्चों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कई घंटों चला रेस्क्यू ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार, इलाके के रहने वाले लक्की चौधरी पिता राजेश चौधरी (12) और उसके साथ रोहन ठाकुर पिता मुकेश ठाकुर (17) दोनों ही बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है। दोनों के शव को बरामद कर लिया गया। वहीं मौके पर परिजन भी पहुंच गए थे, जहां पर अधिकारियों द्वारा लगातार कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों बच्चे के शवों को निकाल लिया गया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
#इंदौर : तलावली चांदा स्थित तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, बच्चों के सर्चिंग ऑपरेशन के लिए पुलिस ने लगाए अंडर वॉटर कैमरा, दोनों बच्चों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, #लसूड़िया_थाना_क्षेत्र का मामला, देखें #VIDEO #Drowning @NDRFHQ #Lake @MPPoliceDeptt #Indore… pic.twitter.com/vR8NOOA1sR
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 15, 2023
अंडर वॉटर कैमरे से किया रेस्क्यू ऑपरेशन
पुलिस द्वारा पानी की गहराई अधिक होने के कारण पहली बार अंडर वॉटर कैमरे से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। दोनों बच्चों के शवों को निकाला गया। वहीं पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों ही बच्चे तालाब में नहाने आए थे। अपने दोस्तों के साथ नहाते समय अचानक जब दोनों ही बच्चे बाहर नहीं आए तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद शवों को निकाल लिया गया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- Indore News : पीएससी की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने कमरा सील कर शुरू की जांच