
धार। धार के 17 लोगों के बैंक खातों में 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि जमा हुई है। इसका खुलासा तब हुआ, जब ये लोग अपने खातों के बारे में पता करने बैंक गए। बैंक से स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने इसकी रिपोर्ट पुलिस में की है।
क्या है केस
धार के कुम्हार गड्ढा के पूर्वेश प्रजापत ने अपने दोस्तों-परिचितों के आईडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस खाते खुलवाए। ये खाते अगस्त में खोले गए, कुछ दिन बाद सभी 17 लोगों से एटीएम और पासबुक अपडेट कराने के नाम पर वापस ले लिए गए। पासबुक वापस नहीं मिलने पर आरिफ खान नाम के युवक ने बैंक पूछताछ की तो पता चला कि खाते में किसी और व्यक्ति का मोबाइल नंबर अपलोड है। जब आरिफ खान ने अपना नंबर बैंक खाते से लिंक करवाया तो पता चला कि उसके खाते से लाखों का ट्रांजेक्शन हुआ है।
खाते में लाखों के ट्रांजेक्शन की जानकारी लेने आरिफ जब ब्रांच मैनेजर से मिला तो उन्होंने कई जवाब नहीं दिया, सिर्फ बैंक स्टेटमेंट की कॉपी दे दी। घटना के खुलासे के बाद युवाओं ने पुलिस में इसकी शिकायत की गई है।
हर बिंदु पर की जा रही जांच
आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। युवकों द्वारा बताई गई राशि बड़ी है। इसके चलते एक टीम गठित की गई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। – कमलेश शर्मा, थाना प्रभारी, कोतवाली धार
पूर्वेश प्रजापत पर भरोसा करके जीरो बैलेंस पर खाते खुलवाए थे। आरिफ खान ने खातों में रुपए आने की बात बताई तो बैंक जाकर ट्रांजेक्शन देखा, जिसमें मेरे खाते में 75 लाख 58 हजार रुपए आए हैं। – हर्ष ठाकुर, पीड़ित