
पुंछ। जम्मू-कश्मीर में वर्तमान में लगभग 300 आतंकवादी मौजूद हैं। इनके अलावा 165 अन्य सीमा पार पाकिस्तान से घुसपैठ की फिराक में हैं। उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 (Article 370) के प्रावधानों के रद्द होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा स्थिति में एक बड़ा बदलाव आया है और आतंकवादी गतिविधियों पर काफी हद तक नियंत्रण किया गया है।
वे ऐतिहासिक पुंछ लिंक-अप डे (Poonch Link-up Day) की प्लेटिनम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में लगभ 300 आतंकवादी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि हम पूरी तरह से तैयार हैं कि आतंकी किसी भी तरह की गतिविधि नहीं कर पाएं।
170 ऐसे आतंकी चिंता का सबब, जिनकी पहचान नहीं हो सकी
घुसपैठ की फिराक में पाकिस्तान में कितने आतंकी मौजूद हैं, इस बाबत पूछने पर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी ने बताया कि लगभग 160 आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार मौजूद हैं। इनमें पीर पांचाल (Kashmir Valley) के उत्तर में 130 और पीर पांचाल के दक्षिण में 30 आतंकवादी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सेना के आंकड़ों के अनुसार, 82 पाकिस्तानी आतंकवादी और 53 स्थानीय आतंकवादी भीतरी इलाकों में सक्रिय है। इनके अलावा 170 अन्य आतंकी आपराधिक गतिविधियों में शमिल हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है।