ताजा खबरराष्ट्रीय

Lakhimpur Kheri Viral News : कोई इस अफसर की शादी करवा दो… सनकी ने आशा वर्कर की रातों की नींद कर रखी है हराम

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के डिप्टी सीएमओ लालजी पासी अपनी शादी को लेकर काफी परेशान हैं। वह आशा वर्कर पर शादी कराने का दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। अब इस सिरफिरे डिप्टी सीएमओ की शादी का खुमार उतारने का मामला कलेक्टर तक पहुंच गया है। आइए जानते हैं आखिर माजरा क्या है…

आधी रात को करते हैं फोन, धमकी भी दी

लालापुर गांव निवासी आशा कमरजहां सीएचसी रमियाबेहड़ में पदस्थ हैं। वह कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची। उन्होंने कहा- डिप्टी सीएमओ लालजी पासी मुझे परेशान बहुत ज्यादा परेशान कर रहे हैं। उन्होंने मुझे 29 अगस्त रात करीब 10 बजे और 30 अगस्त को दिन में 12 बजे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर शादी कराने का जबरदस्ती दबाव बनाया। वहीं, डिप्टी सीएमओ की तरफ से ऐसा न करने पर मुझे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। आशा वर्कर के पति ने कहा कि डिप्टी सीएमओ के कारण उनकी पत्नी काफी तनाव में हैं।

CMO से की शिकायत, कोई एक्शन नहीं

पीड़िता ने आगे कहा कि इस पूरे मामले को लेकर वह कुछ दिन पहले सीएमओ से शिकायत कर चुकी हैं। लेकिन उन्होंने किसी भी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद उन्हें परेशान होकर शिकायत करने कलेक्टर के पास जाना पड़ा।

जानें CMO ने क्या कहा ?

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता का कहना है कि आशा वर्कर शिकायत लेकर आईं थीं। उन्होंने जो रिकॉर्डिंग हमें सुनाई, उसमें न तो डिप्टी सीएमओ की आवाज लग रही थी और न ही फोन नंबर उनका था। हालांकि, पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने पर जो भी आरोपी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Shocking Case : 8वीं पास फर्जी कांस्टेबल ने असली पुलिस को बनाया शिकार, Verma Surname वाली महिला सिपाहियों के साथ कर डाला भयंकर कांड

संबंधित खबरें...

Back to top button