राष्ट्रीय

घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 13 ट्रेनें लेट, 20 से ज्यादा कैंसिल; जानिए कौन-सी ट्रेनों पर पड़ा असर

उत्तर भारत के राज्य इन दिनों शीतलहर और कोहरे की चपेट में हैं। मौसम खराब होने व कोहरा छाने से ट्रेनों की आवाजाही पर भी बुरा असर पड़ रहा है। कम विजिविलिटी की वजह से कई ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंच रही है। नॉर्दन रेलवे के अनुसार, गुरुवार को 13 ट्रेनों पर असर पड़ा है, जिसकी वजह से ये लेट चल रही हैं।

13 ट्रेनें लेट… 22 ट्रेनें कैंसिल

नॉर्दन रेलवे ने लेट चल रहीं ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, पुरी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहित लगभग 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली आने वाली 22 ट्रेनों को कोहरे के चलते कैंसल किया गया है।

ये भी पढ़ें- Weather Update : अगले पांच दिन ठंड से राहत नहीं, दिल्ली समेत कुछ राज्यों में बारिश की संभावना; जानें अपने शहर के मौसम का हाल

कोहरे की वजह से घटी विजिबिलिटी

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार सुबह देश के विभिन्न शहरों में घना कोहरा छाया रहा। सुबह 8.30 बजे दिल्ली के पालम में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई। पंजाब के अमृतसर में भी विजिबिलिटी महज 50 मीटर थी। हरियाणा के करनाल व हिसार, यूपी के लखनउ, उत्तर पश्चिम मप्र के ग्वालियर, बिहार के पटना, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार तथा असम के धुबरी में भी दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई।

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना ने तोड़ा 8 महीने का रिकॉर्ड : एक ही दिन में 3.17 लाख से ज्यादा नए केस दर्ज, 491 लोगों ने तोड़ा दम

जानिए कौन-कौन-सी ट्रेनें कितनी लेट

ट्रेन का नंबर व नाम कितने घंटे लेट
12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3.45
12397 भागलपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 3.30
12565 दरभंगा-नई दिल्ली 1.15
12555 गोरखपुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 2.30
12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति 2.30
12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 1.45
12427 रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 1.45
12225 आजमगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस 1.15
12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 1.30
12919 आंबेडकरनगर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2.00
11057 मुंबई-नई दिल्ली दादर एक्सप्रेस 2.15
12779 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2.30
12155 हबीबगंज-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 2.30

संबंधित खबरें...

Back to top button