अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

दुनिया में हेपेटाइटिस से हर साल 13 लाख लोगों की मौत

डब्ल्यूएचओ का अलर्ट, कहा- चीन के बाद ज्यादा केस भारत में

जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार वायरल हेपेटाइटिस के कारण जान गंवाने वालों की लगातार संख्या बढ़ रही है और इस संक्रामक बीमारी से वैश्विक स्तर पर रोजाना 3,500 और प्रतिवर्ष 13 लाख लोगों की मौत हो रही है। डब्ल्यूएचओ 2024 ग्लोबल हेपेटाइटिस की रिपोर्ट में 187 देशों के नए डेटा से पता चला है कि वायरल हेपेटाइटिस से होने वाली मौतों की अनुमानित संख्या 2019 में 11 लाख से बढ़कर 2022 में 13 लाख हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से 83% मौत हेपेटाइटिस बी के कारण और 17% मौत हेपेटाइटिस सी के कारण हुई।

रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2022 में हेपेटाइटिस बी और सी संक्रमण के कुल 3.50 करोड़ मामले सामने आए। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक हेपेटाइटिस बी और सी के संक्रमण की संख्या के मामले में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। रिपोर्ट के अनुसार 2022 में दुनिया भर में 25.40 करोड़ लोग हेपेटाइटिस बी से पीड़ित हुए, जबकि हेपेटाइटिस सी से पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या पांच करोड़ के पार रही। बता दें, हेपेटाइटिस वायरस के पांच मुख्य प्रकार हैं, जिन्हें प्रकार ए, बी, सी, डी और ई कहा जाता है।

भारत समेत 10 देशों में सबसे ज्यादा केस

हेपेटाइटिस बी और सी संक्रमण के करीब दो-तिहाई मामले सामूहिक रूप से बांग्लादेश, चीन, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, नाइजीरिया, पाक, फिलीपीन, रूस और वियतनाम में हैं। 2025 तक इन 10 देशों में संक्रमण की रोकथाम, निदान और उपचार तक लोगों की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना और इस दिशा में अफ्रीकी क्षेत्र में गहन प्रयास करना सतत विकास लक्ष्यों को पूरा करने वैश्विक प्रतिक्रिया को पटरी पर लाने के लिए आवश्यक है।

हेपेटाइटिस के भारत में 3.50 करोड़ मामले सामने आए

भारत में 2022 में हेपेटाइटिस बी के 2.98 करोड़ मामले मिले, जबकि हेपेटाइटिस सी से संक्रमित होने वालों की संख्या 55 लाख रही। चीन में हेपेटाइटिस बी और सी के मामलों की कुल संख्या 8.3 करोड़ रही। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हेपेटाइटिस बी और सी के कुल 3.5 करोड़ मामले सामने आए जो दुनियाभर में सामने आए कुल मामलों का 11.6 प्रतिशत है।

लिवर की सूजन से होता है वायरल हेपेटाइटिस

  • अमेरिका के सीडीसी के मुताबिक हेपेटाइटिस का मतलब लिवर की सूजन से होता है।
  • जब लिवर में सूजन या क्षति होती है तो इसका कार्य प्रभावित हो सकता है। शराब, विषाक्त भोजन या कुछ दवाओं के कारण हेपेटाइटिस हो सकता है।
  • हालांकि अक्सर यह वायरस के कारण होता है।
  • हेपेटाइटिस से पीड़ित कई लोगों में इसके लक्षण नहीं दिखते, जिस कारण उन्हें पता ही नहीं चलता कि वे संक्रमित हैं।
  • हालांकि जिनमें लक्षण दिखते हैं, उनमें बुखार, थकान, भूख न लगना, मतली, उल्टी, पेट में दर्द, गहरे रंग का मूत्र, जोड़ों का दर्द और पीलिया शामिल हो सकता है।

परेशान करने वाली है रिपोर्ट, रोकने के बाद भी मौतें बढ़ी रहीं

यह रिपोर्ट एक परेशान करने वाली तस्वीर पेश करती है। हेपेटाइटिस संक्रमण को रोकने में विश्व स्तर पर प्रगति के बावजूद मौतें बढ़ रही हैं, क्योंकि हेपेटाइटिस से पीड़ित बहुत कम लोगों का निदान और उपचार किया जा रहा है। हम इससे निपटने में देशों की मदद करने की प्रतिबद्धता जताते हैं। – डॉ. टेड्रोस अधानोम, निदेशक, डब्ल्यूएचओ

संबंधित खबरें...

Back to top button