इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : फर्जी शेयर ट्रेडिंग कंपनी बना 114 लोगों से ठगे 20 करोड़, AI देता था कमांड, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इंदौर। शहर से शेयर ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर फर्जी तरीके से देशभर के 114 लोगों से 20 करोड़ रुपए की ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। साइबर ठग द्वारा एक सॉफ्टवेयर बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए कई लोगों को लिंक भेजी गई। सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा सभी कमांड दी जा रही थी। उन्हें एक कंपनी के खाते में निवेश करने को कहा जा रहा था। ठगों ने लोगों के साथ 20 करोड़ रुपए की ठगी की है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

डायरेक्टर का फर्जी फोटो दिखाका दिया वारदात को अंजाम

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, मामले में साइबर अपराधियों द्वारा शेयर ट्रेडिंग कंपनी के ट्रेडिंग अकाउंट की फेक आईडी और सेबी (SEBI) का फर्जी लेटर तैयार कर धोखाधड़ी की जा रही थी। इंदौर के इंदिरा सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फरियादी विमलेश अजमेर ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी सेबी रजिस्टर्ड इंदिरा सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर नमी रामावत के नाम व फोटो का दुरुपयोग कर साइबर अपराधियों द्वारा ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है।

व्हाट्सएप पर एक फर्जी लिंक के माध्यम से साइबर अपराधियों द्वारा देश भर के लगभग 114 लोगों को इसमें जोड़ा गया और उन्हें फिर यह सॉफ्टवेयर भेज कर एप्लीकेशन इंस्टॉल करने की बात कही। जब एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाती है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एक वॉइस कमांड पूरा प्रोसेस बताती है और उसे अलग-अलग कंपनियों में निवेश करने को कहती है। साइबर अपराधियों ने इंदिरा सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर का फर्जी फोटो दिखाया और सभी से शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने और कई गुना रुपए करने के नाम पर यह ठगी की है।

बेंगलुरु और मुंबई के लोगों से भी की ठगी

साइबर अपराधियों ने कंपनी के फर्जी अकाउंट बनाकर रो प्राइस स्टॉक के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था। अपराधियों ने इंदिरा सिक्योरिटी के नाम से फर्जी अकाउंट खोल लिया और वह आईडीएफसी के एक बैंक खाते में सभी रुपए जमा करने के भी निर्देश दे रही थी, जो बैंक खाता क्राइम ब्रांच द्वारा खोजा गया तो अहमदाबाद की टूर एंड ट्रैवल कंपनी का खाता निकाला। जिसमें यह रुपए जमा किया जा रहा था। इसके बाद बेंगलुरु और मुंबई में भी ठगी का शिकार हुए निवेशकों द्वारा शिकायत की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच को मिली है।

वापस किया जा रहा निवेशकों को पैसा

अपराधियों द्वारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज, एमसीएक्स, शेयर कमोडिटी की ब्रोकर शिव का झांसा देकर सभी के साथ ठगी की है। वहीं, क्राइम ब्रांच अब उसे बैंक खाते को जल्द सीज कर कर ठगे हुए रुपयों को निवेशकों को वापस कर रही है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें-सौतेला पिता ही कर रहा था बच्ची के साथ कुकर्म, CWC ने 10 साल की मासूम का किया रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button