कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Corona Virus: देश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, नए मरीज व एक्टिव केस बढ़े; दिल्ली में संक्रमण दर 5 फीसदी के पार

देश में कोरोना तेजी से पैर पसारने लगा है। बीते 24 घंटों में 3688 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, कल की तुलना में आज 311 मरीज ज्यादा मिले हैं। इस दौरान 50 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2,755 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 18,684 हो गई है।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल मामले: 4,30,75,864
एक्टिव केस: 18,684
कुल रिकवरी: 4,25,33,377
कुल मौतें: 5,23,803
कुल वैक्सीनेशन: 1,88,89,90,935

पॉजिटिविटी रेट

देश में अब कोविड की रिकवरी रेट 98.74 फीसदी हो गई है। अगर कोविड के डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में यह दर 0.74 फीसदी हो गई है। वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी हो गई है।

दिल्ली में संक्रमण दर 5 प्रतिशत के पार

राजधानी दिल्ली में एक दिन में 1607 केस मिलने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। वहीं दो लोगों की मौत भी हो गई। यहां संक्रमण दर भी पांच फीसदी के स्तर को पार कर चुकी है। दिल्ली की वर्तमान संक्रमण दर 5.28 फीसदी है। दिल्ली में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 5609 हो गई है। यहां अस्पतालों में अब 139 मरीज भर्ती हैं, जबकि होम आइसोलेशन में 3863 मरीज हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना संकट : इस ऐज ग्रुप के लिए मिली नई वैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट के टीके को NTAGI की मंजूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button