
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। गजरौला थाना अंतर्गत पूरनपुर हाईवे पर पिकअप गाड़ी पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, 7 लोग घायल हुए हैं। इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
हरिद्वार से लखीमपुर आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी पेड़ से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गई। बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है। सभी लोग गंगा स्नान कर घर लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मृतक
लक्ष्मी (28) पत्नी संजीव निवासी गोला
रचना (28) पत्नी कृष्णपाल निवासी गोला
सरला देवी (60) पत्नी लालमन शुक्ला निवासी गोला
हर्ष (16) पुत्र संजीव निवासी गोला
खुशी (2) पुत्री संजीव निवासी गोला
सुशांत (14) पुत्र श्यामसुंदर निवासी गोला
आनंद (3) पुत्र कृष्णपाल निवासी गोला
लालमन (65) पुत्र नंदलाल निवासी गोला
श्यामसुंदर (55) पुत्र लालमन निवासी गोला
चालक दिलशाद (35) पुत्र आशिक निवासी गोला
घायल
शीलम शुक्ला (35) पत्नी श्यामसुंदर निवासी गोला
संजीव शुक्ला (35) पुत्र लालमन शुक्ला निवासी गोला
प्रवीण (19) पुत्र कृपाशंकर निवासी गोला
प्रशांत (17) पुत्र श्यामसुंदर निवासी गोला
कृष्णपाल शुक्ला (33) पुत्र लालमन शुक्ला निवासी गोला
पूनम देवी (42) पत्नी कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर)
रिशु उर्फ यश त्रिवेदी (16) पुत्र कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर)
गहरी नींद में सोए हुए थे लोग
जानकारी के मुताबिक, जब ये हादसा हुआ उस समय पिकअप वाहन में सवार लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। जैसे ही पिकअप गजरौला के पास पहुंची तभी अचानक हादसा हो गया।
CM योगी ने दुख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत सड़क हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जनपद पीलीभीत में सड़क दुर्घटना में हुई लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा घायलों के उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं।