ताजा खबरराष्ट्रीय

Karnataka : विधानसभा से 10 BJP विधायक सस्पेंड, डिप्टी स्पीकर पर कागज फेंकने का आरोप, पुलिस हिरासत में बोम्मई

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में बुधवार को जोरदार हंगामा हुआ। इसके बाद 10 बीजेपी विधायकों को शेष सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया। डिप्टी स्पीकर रुद्रप्पा लमानी के ऊपर कागज फेंकने के आरोप में निलंबित किया गया है। वहीं विधानसभा के बाहर हंगामा करने पर पुलिस ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।

क्या है मामला ?

दरअसल, ये लोग बेंगलुरु में मंगलवार को विपक्षी दलों के बैठक के दौरान IAS अफसरों की ड्यूटी लगाने का विरोध करते हुए हंगामा रहे थे। हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर यह कहते हुए चले गए कि सदन की कार्यवाही लंच के लिए नहीं रुकेगी। इससे नाराज बीजेपी के सदस्यों ने विधेयकों और एजेंडे की प्रतियां फाड़ दीं और उन्हें सभापति की चेयर और उपसभापति की ओर फेंक दिया।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लिया हिरासत में

इधर, निलंबन को लेकर विधानसभा के बाहर भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्नाटक पुलिस ने पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई समेत अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया।

इन विधायकों को किया निलंबित

दरअसल, कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने बुधवार को सदन में विधायकों पर अशोभनीय और अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया है। विधानसभा हॉल में हुए हंगामे पर एक्शन लेते हुए बीजेपी के 10 विधायकों को निलंबित कर दिया। इन विधायकों में डॉ. सीएन अश्वथ नारायण, वी सुनील कुमार, अरागा ज्ञानेंद्र आर अशोक,डी वेदव्यास कामथ, धीरज मुनिराज, यशपाल सुवर्ण, ए उमानाथ कोटियन, अरविंद बेलाड और वाई भरत शेट्टी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: सवालों के साये में सीमा… जासूस या सच्ची प्रेमिका..! ATS की पूछताछ के बाद धीरे-धीरे यकीन में बदल रहा शक…

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button