व्यापार जगत

एथनिक वियर का 1 लाख करोड़ का मार्केट : अंबानी, टाटा और बिड़ला कब्जे के लिए मैदान में

अब तक छोटी कंपनियों और असंगठित क्षेत्र में रहा है यह सेक्टर

मुंबई। त्योहारों और शादी के मौकों पर पहने जाने वाले भारतीय परिधानों (Indian ethnic wear) के बाजार में बड़ी कंपनियां आ रही हैं। अब तक यह बाजार सामान्य रूप से असंगठित क्षेत्र में ही था। बड़ी कंपनियों के इसमें आने से इसको नया रूप और आकार मिलेगा। इस क्षेत्र में अब टाटा, बिड़ला और अंबानी आ रहे हैं।
देश का एथनिक वियर का मार्केट लगभग 1 लाख करोड़ रुपए का है। इसमें 80 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी महिलाओं के सेगमेंट की है। देश में करीब-करीब 6 महीने तक त्योहारों और शादी का मौसम रहता है। इसलिए सेक्टर की डिमांड हमेशा रहती है। यही वजह है कि इस सेक्टर में अब बड़ी कंपनियां हाथ आजमा रही हैं। अब तक यह सेक्टर छोटे डिजाइनर्स और मध्यम दर्जे की कंपनियां इस काम में शामिल थीं।

कौन किस नाम से कर रहा कारोबार :

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल देश के नामी डिजाइनर्स तरुण ताहिलयानी, सब्यसाची और शांतनु एंड निखिल के ब्रांड्स में हिस्सेदारी खरीद चुके हैं। टाटा अपने ब्रांड टाइटन तनेरा की रेंज के साथ इस सेक्टर में आ चुका है। कंपनी वेस्टसाइड के जरिए पहले से एथनिक वियर में कारोबार कर रही थी। रिलायंस ने अपनी एथनिक रेंज अवांत्रा बाय ट्रेंड्स लॉन्च करने की घोषणा की है।

संबंधित खबरें...

Back to top button