भोपालमध्य प्रदेश

रेस्टॉरेंट में पार्टनर बनाने के नाम पर महिला से ठगे 1 लाख 90 हजार रुपये

पीपुल्स संवाददाता . भोपाल। कोलार थाना पुलिस ने एक महिला की रिपोर्ट पर जालसाज महिला के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। आरोपी ने महिला को रेस्टॉरेंट में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 1 लाख 90 हजार पांच सौ रुपये ले लिए और बाद में रेस्टॉरेंट बंद कर गायब हो गई। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्रिया द्विवेदी (32) आर्चेड पैलेस कोलार रोड पर रहती हैं और घरेलू काम करती हैं। उनके पति शासकीय कर्मचारी हैं। दो साल पहले मोहल्ले में एक कार्यक्रम था, जहां कमला चंदानी नामक महिला केटरिंग का काम करने पहुंची थी। इसी दौरान दोनों के बीच पहचान हुई थी।

कुछ दिनों बाद कमला ने प्रिया को अपने साथ रेस्टॉरेंट के व्यवसाय में शामिल होने का ऑफर दिया और दिसंबर 2019 में उनसे एक लाख 90 हजार पांच सौ रुपये ले लिए। कमला ने उन्हें मुनाफे में चालीस प्रतिशत का लाभांश देने का वायदा किया था। रुपये लेने के बाद जनवरी 2020 में कमला ने जेके रोड पर अपना रेस्टॉरेंट खोला और कुछ समय बाद प्रिया को बगैर बताए उसे बंद कर दिया।

प्रिया ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो उसने जल्द ही रुपये वापस करने का वायदा किया और बाद में उनका फोन उठाना बंद कर दिया। प्रिया ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने पर सीएम हेल्प लाइन में शिकायत की, जिसके बाद कोलार पुलिस ने कमला चंदानी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला फिलहाल कहां रहती है, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button