
मप्र के शहडोल जिले में शुक्रवार को ट्रक और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो में सवार 4 लोग घायल हो गए और चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ये हादसा जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के गिरुई बड़ी गांव के पास मुख्य मार्ग के पास हुआ है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में पीडीएस राशन की कालाबाजारी : 75 क्विंटल गेहूं और 15 क्विंटल चावल पकड़ा, खाद्य विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई
हादसे में चालक की मौत
पुलिस ने बताया कि ट्रक मानपुर से जयसिंहनगर की ओर आ रहा था और बोलेरो छत्तीसगढ़ से मानपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान गिरूई बड़ी गांव के पास दोनों में जोरदार भिडंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो और ट्रक का सामने का हिस्सा एक दूसरे के ऊपर चढ़ गया। हादसे में बोलेरो में चालक त्रिलोचन पुत्र भूखन राम श्याम (29) निवासी अटरियापारा, छत्तीसगढ़ बुरी तरह बोलेरो में फंस गया था। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
जेसीबी और कटर से चालक को बाहर निकाला
हादसे के बाद बोलेरो चालक के शव को निकलने के लिए जेसीबी और कटर का सहारा लिया गया है। ग्रामीणों की मदद से सड़क को खाली कराया गया और बोलेरो में सवार 4 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों के संबंध में अभी पुलिस के पास भी जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतक के सूचना को सूचना दे दी गई। मृतक बोलेरो चालक की उसके आधार कार्ड के आधार पर पहचान हो पाई है।