
संजय दत्त पिछली बार तेलुगू फिल्म ‘डबल इस्मार्ट’ में नजर आए थे। अब वे ‘द भूतनी’ नाम की एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धांत सचदेव ने संभाली है। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज टाल दी है। यह फिल्म अब 1 मई को सिनेमाघरों का रूख करेगी। इसकी जानकारी संजय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, इंसान मोहब्बत वाली तारीख तय कर सकता है ‘भूतनी’ के आने की नहीं, वो कब आएगी, कैसे आएगी, ये सिर्फ वही जानती है।