खेलताजा खबर

पूरन, मारक्रम के अर्धशतक से लखनऊ ने गुजरात जाइटंस को 6 विकेट से हराया

लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंटस ने निकोलस पूरन की 7 छक्के और एक चौके जड़ित 61 रन की पारी और एडेन मारक्रम (58 रन) के अर्धशतक से शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन गेंद रहते छह विकेट से जीत दर्ज की। यह लखनऊ की टीम की लगातार तीसरी जीत है, जिसने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करते करते हुए गेंदबाजों की बदौलत गुजरात जायंट्स को तेज शुरुआत के बावजूद छह विकेट पर 180 रन पर रोक दिया, जिसके लिए कप्तान शुभमन गिल (60 रन) और साई सुदर्शन (56 रन) ने अर्धशतक जड़े। लखनऊ सुपर जायंट्स पूरन (34 गेंद, एक चौका, सात छक्के) और मारक्रम (31 गेंद, नौ चौके, एक छक्का) की पारी से लक्ष्य के करीब पहुंची। उसने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाकर जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस को इस तरह चार जीत के बाद हार का मुंह देखना पड़ा। पंत (21 रन) और मारक्रम ने मिलकर पावरप्ले में 61 रन जोड़कर सधी शुरुआत की। पर अगले ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा (26 रन देकर 2 विकेट) पर चौका जड़ने के बाद गेंद को आॅफ साइड पर ऊंचा उठा बैठे और वाशिंगटर सुंदर को कैच थमाकर आउट हुए। अब पूरन क्रीज पर उतरे, उन्होंने सहज होते ही आक्रामक बल्लेबाजी करना शुरू किया जिसकी शुरुआत उन्होंने आठवें ओवर में राशिद खान (35 रन देकर एक विकेट) की गेंद को छक्के के लिए पहुंचाकर की। एक गेंद बाद उन्हें जीवनदान मिला और उन्होने मौके का पूरा फायदा उठाकर अगले ओवर में सुंदर पर एक चौका और एक छक्का जड़ा। 10वें ओवर में साई किशोर की गेंदों को पूरन ने धुन डाला, जिसमें 3 छक्के जड़े थे। इसी ओवर में 24 रन बने जिसमें मारक्रम ने अपना अर्धशतक पूरा किया। पर मारक्रम भी कृष्णा का दूसरा शिकार बने, लेकिन पूरन का गेंदबाजों को धुनना जारी रहा, उन्होंने 13वें ओवर में मोहम्मद सिराज की पहली गेंद पर डीप मिडविकेट पर गगनदायी छक्का जड़ा जिससे वह ‘ओरेंज कैप’ की दौड़ में साई सुदर्शन से ऊपर चले गए। फिर इसी ओवर की चौथी गेंद को चौके के लिए पहुंचाकर 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button