पीपुल्स संवाददाता, ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्वमंत्री सज्जन वर्मा ने कहा है कि खंडवा लोस और तीन विस की सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस को दमोह विधानसभा जैसी फतह मिलेगी। उन्होंने पूछा कि राजनीतिक रैलियों को छूट और दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारा के 400 वां आयोजन पर रोक क्यों?
वर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस को दमोह विधानसभा उपचुनाव जैसी फतह मिलेगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने कहा दिया है कि इन क्षेत्रों में कोई बड़ी रैली नहीं होगी सिर्फ मंडल, ब्लॉक और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। यही हमारी जीत का मंत्र होगा।
महंत नरेन्द्र गिरी की हत्या बड़ा षडयंत्र है
सज्जन वर्मा ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी की संदिग्ध मौत पर दो टूक कहा है कि महंत की मौत हत्या है और इसमें बड़ी साजिश भी रची गई है।
दाताबंदी छोड़ के 400 वें उत्सव रोक क्यों
वर्मा ने कहा कि दाताबंदी छोड़ गुरुद्वारे के 400 वे प्रकाश उत्सव मनाने को अनुमति क्यों नहीं है। उन्होंने पूछा कि भाजपा की राजनीतिक रैली, आशीर्वाद यात्रा कैसे हो रहीं हैं।