राष्ट्रीय

UP में दर्दनाक हादसा: दुर्गा पंडाल में लगी आग… 3 की मौत, भीषण त्रासदी में बदल सकता था भदोही अग्निकांड

उत्तर प्रदेश के भदोही में रविवार शाम एक भीषण हादसा हो गया। यहां औराई कोतवाली से कुछ दूर नरथुआं स्थित एक दुर्गा पंडाल में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो बच्चे और एक महिला शामिल है। वहीं, 52 लोग झुलस गए। 43 की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें वाराणसी के BHU रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त पंडाल में करीब डेढ़ सौ लोग मौजूद थे।

कैसे लगी आग?

जानकारी के मुताबिक, औराई-भदोही मार्ग पर नरथुआं स्थित एकता क्लब का पंडाल काफी आकर्षक होने से यहां नवरात्र में भीड़ जुटती है। रविवार रात करीब 8 बजे पंडाल में 150 से अधिक लोग मौजूद थे। लोग आरती में शामिल होकर जयकारा लगा रहे थे। पंडाल में डिजिटल शो भी चल रहा था, इसी दौरान अचानक आग लग गई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई, भीड़ ज्यादा होने की वजह से लोग जब तक बाहर निकलते उससे पहले ही आग की चपेट में आ गए। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

सीएम योगी ने ली हादसे की जानकारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी से हादसे के बारे में जानकारी ली और झुलसे लोगों के बेहतर इलाज का प्रबंध करने के लिए कहा। वहीं एडीजी जोन रामकुमार ने कहा कि, घटना के कारण और लापरवाही के आरोपों की जांच की जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

जांच के लिए SIT गठित

घटना की जांच के लिए वाराणसी के ADG राम कुमार ने 4 सदस्यीय SIT गठित की है। टीम में भदोही के अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), एक्सईएन हाईडिल, अपर पुलिस अधीक्षक और फायर सेफ्टी ऑफिसर शामिल हैं। ये जांच टीम 4 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button