हरियाणा के यमुनानगर जिले में कबाड़ दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे शामिल हैं। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। ये पूरा हादसा सिटी सेंटर का बताया जा रहा है।
हरयाणा: यमुनानगर में एक कबाड़ की दुकान में आग लग गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई।
दमकल अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया, "सूचना मिली कि कबाड़ की दुकान में आग लग गई है। हमने 2 दलकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा। जब यहां आकर देखा तो आग काफ़ी ज्यादा थी, तो 4 और गाड़ियां बुलाई गई।" pic.twitter.com/ShS1xkmTSz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2021
आग की चपेट में आया परिवार
जानकारी के अनुसार, कबाड़ गोदाम के ऊपर बने कमरों में रह रहे लोग आग की लपटों के बीच घिर गए। कुछ ही मिनटों में एक पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया। वहीं इस हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद बचाव कार्य को शुरू किया गया। आग लगने के बाद वहां फंसे लोगों को दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया है।
