राष्ट्रीय

यमुनानगर : कबाड़ दुकान में लगी आग, 4 लोगों की जलकर मौत

हरियाणा के यमुनानगर जिले में कबाड़ दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे शामिल हैं। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। ये पूरा हादसा सिटी सेंटर का बताया जा रहा है।

आग की चपेट में आया परिवार

जानकारी के अनुसार, कबाड़ गोदाम के ऊपर बने कमरों में रह रहे लोग आग की लपटों के बीच घिर गए। कुछ ही मिनटों में एक पूरा परिवार आग की चपेट में आ गया। वहीं इस हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई। इसके बाद बचाव कार्य को शुरू किया गया। आग लगने के बाद वहां फंसे लोगों को दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया है।

दमकल दस्ता ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button