खेलराष्ट्रीय

किसी की दया पर नहीं बैठा हूं, मैंने मुंह खोला तो सुनामी आ जाएगी, यौन शोषण के आरोपी सांसद की चेतावनी

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस्तीफे न देने को लेकर अड़े हैं। उनका कहना है कि शाम पांच बजे बोलूंगा। उन्होंने मीडिया से कहा कि तब तक खिलाड़ियों से मेरे बारे में अनुभव शेयर करें।

भाजपा सांसद ने कहा कि मेरी किसी से बात नहीं हुई। उन्होंने दो टूक कहा कि मैं किसी की दया से अध्यक्ष नहीं बना हूं। चुना हुआ अध्यक्ष हूं। महिला पहलवानों ने कहा कि हम बोलेंगे तो भूचाल आ जाएगा, इस सवाल पर बृजभूषण ने कहा कि मैं मुंह खोल दूंगा तो शायद सुनामी आ जाए।

बुल्गारिया पर कही ये बात

बुल्गारिया में महिला खिलाड़ियों के होटल में रुकने के सवाल पर सिंह ने कहा कि रुकने की व्यवस्था हम नहीं करते। आयोजक करते हैं। जिस खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि उनके होटलों का दरवाजा खुला रहता था, वह खिलाड़ी उस टूर्नामेंट में नहीं थी। उन्होंने कहा-मैंने जो बोलना है बोल दिया है। मेरे लिए कुछ रहने दीजिए। आपने इस्तीफा नहीं दिया तो आपसे जबरन लिया जाएगा। बृजभूषण ने कहा- हम मुंह खोल देंगे तो शायद सुनामी आ जाए। बृजभूषण ने कहा- मैं किसी की दया पर नहीं बैठा हूं। चुना हुआ अध्यक्ष हूं।

IOA को सौंपी चार सूत्रीय मांगें

इस बीच दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना और प्रदर्शन जारी रहा। सुबह से ही खिलाड़ियों का जमावड़ा यहां लगने लगा था। पहलवानों ने भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) से भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए जांच समिति बनाने की मांग की। गुरुवार को पहलवानों ने सिंह के खिलाफ कार्रवाई न होने पर एफआईआर कराने की चेतावनी दी थी। IOA अध्यक्ष पीटी उषा को लिखे पत्र में पहलवानों ने चार मांगें रखी हैं। इसमें यौन शोषण की शिकायतों की जांच के लिए समिति गठित करने, WFI को भंग करने और बृजभूषण शरण सिंह को बर्खास्त करने की मांग की गई है। चौथी मांग है कि पहलवानों के साथ मशविरा कर राष्ट्रीय महासंघ के संचालन के लिए नई समिति बनाई जाए। इस पत्र पर रवि दहिया, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और दीपक पूनिया के हस्ताक्षर हैं।

यह भी पढ़ें Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन का तीसरा दिन, आज फिर खिलाड़ियों से मिलेंगे अनुराग ठाकुर; बृजभूषण की 12 बजे गोंडा में पीसी

संबंधित खबरें...

Back to top button