
भोपाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं के एग्जाम सोमवार से शुरू हो गए हैं। सोमवार को इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर विषय का एग्जाम था। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू हुई और दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुई। परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसई द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए परीक्षा कराई गई। अगली परीक्षा 4 मार्च को विज्ञान विषय की है।
चेकिंग के बाद ही स्टूडेन्ट्स को मिली एंट्री
- सीबीएसई ने ड्रेस कोड को लेकर भी निर्देश जारी किए हुए हैं।
- विद्यार्थी अपने स्कूल की यूनिफॉर्म में ही परीक्षा देने पहुंचें। आधे घंटे पहले एन्ट्री दी गई।
- परीक्षा केंद्र पर केवल एडमिट कार्ड दिखाने पर ही एंट्री मिली।
- परीक्षार्थी को स्कूल का आई कार्ड भी दिखाना पड़ा।
- चेकिंग के बाद ही एग्जाम हॉल में एन्ट्री दी गई।
- परीक्षा का समय सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे है।
- परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड पहले ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट यानी cbse.gov.in पर जारी कर दिए गए थे।
परीक्षार्थियों की संख्या पिछले साल से अधिक
पिछले साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में 34 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। वहीं इस साल 39 लाख परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। इस साल 21,86,940 छात्र सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा देंगे। जिनमें से लगभग 9,39,566 लड़कियां और 12,47,364 लड़के हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 16,96,770 छात्र परीक्षा देंगे, जिनमें से 7,45,433 लड़कियां और 9,51,332 लड़के हैं। 12वीं की सालाना परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुईं। 10वीं की परीक्षा 21 मार्च को और 12वीं की परीक्षा पांच अप्रैल को खत्म होंगी।