बॉलीवुडमनोरंजन

World Poetry Day 2023 : एंड टीवी के कलाकारों का कविताओं से प्यार… साहित्य के क्षेत्र में कुछ कर गुजरना चाहती थीं हिमानी शिवपुरी

कविताओं के माध्यम से भाषा की विविधता को दर्शाने के लिए हर साल 21 मार्च को विश्व काव्य दिवस (World Poetry Day) मनाया जाता है। इस अवसर पर एंड टीवी के कलाकारों ने कविताओं को लेकर अपना प्यार जताया। इसके साथ ही यह भी बताया कि उन्हें लिखने की प्रेरणा कहां से मिलती है। इन कलाकारों में शामिल हैं- ‘दूसरी मां’ के मोहित डागा (अशोक), ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा) और ‘भाभीजी घर पर हैं’ के रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी)।

स्कूल के दिनों से साहित्य के क्षेत्र में थी रुचि : हिमानी शिवपुरी

हिमानी शिवपुरी ऊर्फ कटोरी अम्मा ने कहा- कविताएं हमेशा से ही मेरी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा रही हैं। सफर के दौरान मैं पोएट्री पॉडकास्ट को सुनना सबसे ज्यादा पसंद करती हूं। मुझे कविताएं पढ़ना और सुनना दोनों ही अच्छा लगता है। विलियम वर्ड्सवॉर्थ की ‘डैफोडिल्स’, रॉबर्ट फ्रॉस्ट की ‘माइल्स टू गो बिफोर आई स्लीप’, रविन्द्रनाथ टैगोर की ‘द चाइल्ड’ और ऐसी ही कई कविताएं मेरी पसंदीदा कविताओं में शामिल हैं। अपने हाई स्कूल और कॉलेज के दिनों में, मैं साहित्य के क्षेत्र में कुछ कर गुजरना चाहती थी और कवि सम्मेलनों में भाग लिया करती थी। साहित्य के उन महत्वाकांक्षी और उभरते सितारों से मिलकर और उनके जैसा बनने की चाहत से मुझे प्रेरणा मिलती थी। थिएटर से मेरे जुड़ने की एक प्रमुख वजह कविताओं और साहित्य से मेरा प्यार भी है।

हिमानी शिवपुरी ने बताया कि वह अपने खाली वक्त में एक कलम उठाती हैं और कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाओं को लिखने की कोशिश करती हैं। मैंने प्रकृति, महिलाओं, अकेलेपन और सामाजिक मुद्दों के बारे में काफी कुछ लिखा है। आज आनंददायक मीडिया के बढ़ते दायरे के साथ, मुझे लगता है कि कवियों के पास शब्दों के अपने खूबसूरत खजाने को दुनिया के साथ साझा करने के लिए एक स्पेस है और मैं भी ऐसा करने का प्रयास करती रहती हूं। कविताएं मुझे कल्पनाओं के आसमान में उड़ान भरने और कुछ समय के लिए वास्तविकता से दूर होने के लिए पंख देती हैं। इससे मुझे आत्मिक और मानसिक सुकून मिलता है। मुझे प्रकृति के साथ रहना अच्छा लगता है और इसकी खूबसूरती को शब्दों में पिरोने में मुझे आनंद मिलता है।

कविताएं शांति का भाव जगाती हैं : मोहित डागा

अशोक का किरदार निभा रहे मोहित डागा ने कहा- मुझे हिन्दी साहित्य हमेशा से ही पसंद रहा है। शरद जोशी, हरिशंकर परसाई और प्रेमचंद की कविताएं मुझे प्रेरित करती हैं और इनसे मुझे जिंदगी को नए नजरिये से देखने में मदद मिलती है। वास्तव में कविताएं एक बहुत अच्छी आदत हैं, जिन्हें कोई भी अपना सकता है। बचपन से ही मैं एक किताबी कीड़ा था और अपने पसंदीदा कवियों की कविताओं में इस कदर खोया रहता था कि दूसरे विषयों पर कभी भी मैंने अच्छे से ध्यान ही नहीं दिया। किसी भी दूसरे प्रकार का साहित्य उन अहसासों एवं भावनाओं को नहीं जगा सकता, जो कविताओं से उत्पन्न होता है।

मोहित डागा ने आगे बताया कि कविताओं की एक दूसरी सबसे अच्छी बात यह है कि यह मेरे अंदर शांति का भाव जगाती हैं और मुझे सुकून देती हैं। हालांकि, आज की पीढ़ी पुराने जमाने की इन कविताओं का उतना आनंद नहीं उठा सकती है, जितना हमें आता था। लेकिन फिर भी मैं लोगों को खासकर युवाओं से आग्रह करना चाहूंगा कि वे अपने व्यस्त जीवन में से थोड़ा सा समय निकालकर इन कविताओं को पढ़ें या सुनें।

जब उदास होता हूं कविताओं की किताब के साथ समय बिताता हूं : रोहिताश्व गौड़

रोहिताश्व गौड़, जोकि मनमोहन तिवारी की भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने कहा- मेरा मन जब भी उदास होता है, मुझे पता होता है कि मुझे अब कहां जाना है। मैंने अपने घर में एक सबसे सुखद कोना बनाया है, जहां मैं कविताओं की किताबों के साथ समय बिताता हूं और सकारात्मकता की एक बिल्कुल नई दुनिया में कदम रखता हूं। हाथ में एक कप चाय और कविता, बस वहीं सारी थकान गायब। किसी एक को अपना पसंदीदा कवि बता पाना मेरे लिए मुश्किल है। मुझे मिर्जा गालिब, प्रेमचंद, कालीदास, हरिवंश राय बच्चन आदि की कविताएं पढ़ना और सुनना पसंद है। मैं उनकी कविताओं को हजारों बार सुन सकता हूं।

रोहिताश्व गौड़ ने बताया कि काव्य, अभिव्यक्ति का वह रूप है, जो प्रेरणा देता है। मुझे लगता है कि हम सबके अंदर एक कवि छिपा है। मैं लंबे समय से लिखने का काम कर रहा हूं और यह मुझे अपनी जड़ों से जोड़े रखता है। मेरा मानना है कि जिन भावनाओं को दिखाया नहीं जा सकता, उन्हें कविताओं के माध्यम से व्यक्त कर देना चाहिए। पुरानी कविताओं के लिए मेरे दिल में एक खास जगह है, क्योंकि वे कभी भी पुरानी नहीं होतीं। वर्ल्ड पोएट्री डे के अवसर पर मैं सभी लोगों से कविताएं लिखने और पढ़ने का अनुरोध करना चाहूंगा। इससे हमें अपने सारे तनाव को दूर करने में मदद मिलती है और यह हमें एक नई उम्मीद भी देता है। कविताएं पढ़ना और लिखना सिर्फ एक शौक नहीं है बल्कि यह जिंदगी जीने का एक तरीका भी हो सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button