अंतर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान: काबुल स्थित मिलिट्री एयरपोर्ट पर जोरदार धमाका, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर रविवार को बड़ा बम धमाका हुआ। तालिबान सरकार में गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने इसकी पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके में 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं 8 लोग घायल भी हुए हैं।

मिलिट्री एयरपोर्ट के पास सुने गए धमाके

तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल नफी टक्कुर ने बताया कि, “आज सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसमें हमारे कई नागरिक मारे गए और कई लोग घायल भी हुए हैं।” जिसके बाद सुरक्षा दलों ने पूरे एरिया को ब्लॉक कर सभी रास्ते भी बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि इसकी जांच भी की जा रही है।

तीन दिन पहले भी हुआ था धमाका

यह धमाका उत्तरी तखार प्रांत की राजधानी तालुकान शहर में हुए विस्फोट के तीन दिन बाद हुआ है। 29 दिसंबर को तखार में तालिबान सुरक्षा कमांडर अब्दुल मुबीन सफी ने विस्फोट की पुष्टि की थी। इस बम धमाके में चार लोग घायल हुए थे। इससे पहले 26 दिसंबर को भी एक बादाखशान प्रोविंस में हुए धमाके में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी।

12 दिसंबर को होटल पर हुआ था हमला

इससे पहले 12 दिसंबर को अज्ञात बंदूकधारियों ने काबुल के शहर-ए-नवा इलाके में चीनी कारोबारियों के बीच लोकप्रिय एक होटल पर हमला किया था। यहां वरिष्ठ चीनी अधिकारी अक्सर आते-जाते रहते हैं। इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई थी और 18 लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे। बता दें कि, तालिबान के सत्ता में वापस आने के बाद से अफगानिस्तान में बम विस्फोट और हमले बढ़ें हैं। कई हमलों के लिए इस्लामिक स्टेट समूह के लोकल ग्रुप ने जिम्मेदारी ली है।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button