इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

बदल रहे हैं इंदौर पुलिस के तेवर : अफसरों पर कार्रवाई के खिलाफ लगाया था व्हाट्सएप स्टेटस, अब लाइन अटैच हुए TI को दी भावुक विदाई; देखें VIDEO

इंदौर। इंदौर पुलिस के तेवर अब कुछ अलग दिखाई देने लगे हैं। बजरंग दल पर लाठी चार्ज करने के बाद डीसीपी को लाइन अटैच कर दिया गया था और एक थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच कर दिया गया था। इंदौर पुलिस के एक और थाना प्रभारी की शिकायत पुलिस हेड क्वार्टर मुख्यालय भोपाल पहुंची। जिसके बाद उनकी विभागीय जांच की बात को देखते हुए उन्हें गुरुवार शाम लाइन अटैच कर दिया गया। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस कर्मचारियों ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा को फूल माला पहना कर भावभीनी विदाई दी। यह दृश्य कई मायने में बहुत कुछ कहते हैं, पुलिस अब अपनी भावनाएं व्यक्त करने लगी है।

थाना प्रभारी को दी गई भावभीनी विदाई

सामने आए वीडियो में दिख रहे थाना प्रभारी अजय वर्मा जोकि एमआईजी टीआई रह चुके हैं। कुछ समय पहले विभागीय जांच के चलते पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश के बाद डीसीपी अभिषेक आनंद द्वारा उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया। थाने के स्टाफ द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। यह दृश्य कई मायने में पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भावनाएं व्यक्त करते हैं, क्योंकि कुछ समय से मध्य प्रदेश में जिस तरह के हालात बने हुए हैं उससे लगता है कि अब थाने का स्टाफ मुखर हो रहा है।

जिस पुलिस कर्मचारी को अशोक स्तंभ लगाकर आम जनता की सेवा के लिए भेजा जाता है। वह कई मायने में एक सेवक के रूप में जनता के लिए काम करते हैं। लेकिन पुलिस विभागीय कर्मचारियों को कभी राजनीति की भेंट चढ़ना पड़ता है, तो कभी आला अधिकारी के दबाव में लाइन अटैच होना पड़ता है। ऐसा कई बार देखा गया है लेकिन उसके बाद भी सेवा का भाव पुलिसकर्मियों में बना हुआ रहता है।

कई बार भ्रष्टाचार का भी लगा आरोप

एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा शायद तक विभागीय जांच की भेंट चढ़ गए लेकिन उसके बावजूद भी थाने के स्टाफ ने उन्हें जिस प्रकार से हार फूल बन कर विदाई दी यह दृश्य काफी कुछ कह रहे हैं। गुरुवार देर शाम पुलिस मुख्यालय के आदेश और जांच का हवाला देते हुए डीसीपी अभिषेक आनंद द्वारा थाना प्रभारी अजय वर्मा को लाइन अटैच कर दिया। उनका कहना था कि, व्यापारी को धमकाने वाले गुंडे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की चार्ज शीट जमाते हुए अफसरों ने एमआइजी में थाने में पदस्थ टीआई को लाइन अटैच किया है। कई बार भ्रष्टाचार का आरोप लग चुका है। जांच सीधे पुलिस मुख्यालय भोपाल पहुंची थी, जिस कारण से उन्हें लाइन अटैच किया गया है।

जानकारी के अनुसार, गुंडे आदिल कुरैशी के खिलाफ थाना प्रभारी द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। गुंडा आदिल जनवरी से कई लोगों को धमका रहा था और शिकायत मिलने के बाद भी थाना प्रभारी कोई जांच नहीं कर रहे थे। वहीं मामले में थाना प्रभारी अजय वर्मा का कहना था कि मैंने खुद गुंडे के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की थी।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button