
टोक्यो। जापान में लगातार घट रही प्रजनन दर को लेकर सरकार गंभीर चिंताओं का सामना कर रही है। इस समस्या का हल निकालने टोक्यो मेट्रोपोलियन सरकार ने एक नया कदम उठाया है। अब, सरकार अपने कर्मचारियों को सप्ताह में केवल चार दिन काम करने का आदेश देगी और तीन दिन की छुट्टी प्रदान करेगी। यह ऐतिहासिक निर्णय अप्रैल 2025 से लागू होगा और इसका उद्देश्य काम और पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखते हुए प्रजनन दर को बढ़ावा देना है।
सरकार ने फैसले के पीछे तर्क देते हुए कहा कि ये फैसले वर्क और लाइफ के बीच बैलेंस बनाने के लिए लिया गया है, जिससे काम कर रहे वर्करों, खास तौर से उन युवा परिवारों को इतनी फ्लैक्सिबिलिटी दी जा सके, जो जापान की जनसांख्यिकीय चुनौतियों का मुकाबला करने का अहम हथियार हैं।
तीन दिन की लंबी छुट्टी, परिवार के साथ बिता सकेंगे
नई व्यवस्था के तहत, टोक्यो सरकार के कर्मचारी हफ्ते में केवल चार दिन काम करेंगे। इस निर्णय से कर्मचारियों को तीन दिन की लंबी छुट्टी मिलेगी, जो परिवार और व्यक्तिगत जीवन पर ध्यान केंद्रित करने का अवसर प्रदान करेगी। इस फैसले को लेकर सरकार का कहना है कि इससे कर्मचारियों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होगा और वे अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभा पाएंगे, जिससे प्रजनन दर पर पॉजिटिव प्रभाव पड़ेगा।