ग्वालियरमध्य प्रदेश

VIDEO : लकड़ी माफियाओं ने किया पुलिस टीम पर हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार, 8 पर केस दर्ज

ग्वालियर। उटीला थाना क्षेत्र के जंगल में लकड़ी काटकर ले जा रहे लकड़ी माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। साथ ही पुलिस को धमकाया कि रास्ते में आए तो उन्हें जान से मार देंगे। इस हमले में उटीला थाने के हवलदार और सिपाही घायल हुए हैं। हमला करने वाले लकड़ी माफियाओं पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक ट्रैक्टर चालक और दो अन्य पिता-पुत्र शामिल हैं। वहीं घटना में 5 बदमाश फरार बताए जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, उटीला थाना क्षेत्र के पंचमपुरा गांव निवासी रामवरन बघेल उसका बेटा देवा, संजय और माखन कुई गांव के जंगल से खेर की लकड़ी काटकर ले जा रहे थे। चोरी की लकड़ी दो ट्रैक्टर पर लदी थी। तब उटीला थाने के प्रधान आरक्षक मेघ सिंह, आरक्षक राजीव, आरक्षक वेदराम कुशवाह और होमगार्ड सैनिक भारत सिंह के साथ गुर्री गांव में थे। पुलिसकर्मियों को जब पता चला कि रामवरन की टोली जंगल से अवैध रूप से लकड़ी काटकर लेकर आ रही है और कुई गांव के रास्ते से निकलेगी। मेघ सिंह ने टीम के साथ वहां जाकर लकड़ी माफियाओ को घेर लिया।

आधा दर्जन लोगों ने टीम पर किया हमला, फाड़ी वर्दी

पुलिस को जंगल में देखकर रामवरन बघेल और उसके साथियों ने ट्रॉलियों में लदी लकड़ी रास्ते पर पलट दी। ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर लकड़ी माफिया भाग गए, लेकिन थोड़ी देर बाद यह लोग आधा दर्जन से अधिक साथियों के साथ वापस आए और प्रधान आरक्षक मेघ सिंह और राजीव को घेरकर हमला कर दिया। सिपाही राजीव की वर्दी भी फाड़ दी। वेदराम और भारत ने साथियों को बचाने की कोशिश की तो उनके साथ धक्कामुक्की की। घटना में सिपाही राजीव के सर और मेघ सिंह के हाथों-पैरों में चोट आई।

फरार बदमाशों की तलाश शुरू

माफियाओं के शिकंजे से निकलने के बाद पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को बताया उन पर हमला हुआ है। फोर्स उनकी मदद के लिए पहुंचा। तब तक लकड़ी माफिया भाग चुके थे। पुलिस फोर्स ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी रामवरन और उसके बेटे माखन के साथ-साथ संदीप बघेल को और अन्य फरार 5 बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

लकड़ी काटकर ले जा रहे लकड़ी माफियाओं ने घेरने पहुंचे 4 पुलिसकर्मियों पर हमला किया है। इस हमले में उटीला थाने के हवलदार और सिपाही घायल हुए है। लकड़ी माफियाओं ने हमले के दौरान पुलिसवालों को धमकाया कि रास्ते में आए तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। हमला करने वालों में पिता-पुत्र समेत 8 लोग शामिल थे। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर हमलावर पिता-पुत्र और टैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, अन्य 5 बदमाश फरार हो गए है।
– हिना खान, एसडीओपी, उटीला थाना

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button