राष्ट्रीय

Delhi Pollution: वर्क फ्रॉम होम को तैयार नहीं केंद्र सरकार, SC में कहा- कार पुलिंग और गैर-जरूरी ट्रकों पर लगाएंगे रोक

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़े हालात चिंता का विषय बने हुए है। हालांकि, केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम के पक्ष में नहीं है। केंद्र सरकार ने कोर्ट से कहा कि वर्क फ्रॉम होम की बजाय कार पुलिंग, गैर-जरूरी ट्रकों के प्रवेश रोकने जैसे अन्य वैकल्पिक उपाय अपनाएंगे ताकि सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों की संख्या में कमी की जा सके। सुप्रीम कोर्ट में पेश किए अपने हलफनामे में केंद्र सरकार ने बताया कि उनके द्वारा उपयोग किए जाने वाले वाहनों की संख्या राजधानी में कुल वाहनों का एक छोटा अंश है और उनके रोके जाने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार की दिशा में अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। वहीं दिल्ली-एनसीआर में सभी स्कूल, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

पराली जलाने वालों पर लगाया जुर्माना: पंजाब

सुप्रीम कोर्ट में पंजाब सरकार ने भी हलफनामा दायर कर बताया कि 29.61 लाख हेक्टेयर में धान की खेती होती है। 2021 में 18.74 लाख पराली निकली। पंजाब सरकार ने बताया कि पराली जलाने वाले किसानों से 2.5 हजार रुपए से लेकर 15 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है। पंजाब सरकार ने बताया कि इस साल पराली का प्रबंधन करने के लिए 10,024 मशीनों खरीदी गईं हैं। वहीं पंजाब सरकार ने कोर्ट में बताया कि उसने पराली जलाने से रोकने के लिए किसानों को एमएसपी पर 100 रुपये प्रति क्विंटल का मुआवजा देने की मांग की है, लेकिन केंद्र की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।

थर्मल पावर प्लांट 30 नवंबर तक बंद रहेंगे: हरियाणा

सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा सरकार ने भी एफिडेविट दाखिल कर बताया कि उसने पानीपत में थर्मल पावर प्लांट को 30 नवंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है। साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में सरकारी और निजी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को घर से ही काम करने को कहा गया है। हरियाणा ने बताया कि एनसीआर जिलों में भी भारी वाहनों को लेकर नियम तय किए गए हैं। अगर कोई भी गाड़ी कंस्ट्रक्शन या डिमोलिशन मटैरियल को बिना ढंके लेकर आती है तो उस पर चालानी कार्रवाई होगी और उसके मूवमेंट पर कार्रवाई पूरी नहीं होने तक रोक लगा दी जाएगी। हालांकि, हरियाणा सरकार ने पराली को लेकर कोई डेटा नहीं दिया है।

दिल्ली- एनसीआर में स्कूल-कॉलेज बंद

प्रदूषण से हालात बिगड़ते ही कमीशन कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढे़: वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार, चीफ जस्टिस बोले- जरूरत पड़े तो लॉकडाउन लगाइए

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहा क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button