भोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : सिटी बस ने सड़क पार कर रही महिला को रौंदा, मौके पर मौत; देखें VIDEO

भोपाल। राजधानी के तलैया थाना क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार सिटी बस ने एक महिला को रौंद दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। ये हादसा काली मंदिर चौराहे के पास हुआ है।

बस ड्राइवर पर मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक, सिटी बस SR-2 करोंद से कजलीखेड़ा के बीच चलती हैं। शनिवार को तेज रफ्तार लो फ्लोर बस ने सड़क पार कर रही महिला को बुरी तरह रौंद दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक महिला की पहचान शीलाबाई के रूप में हुई है। वह सड़क पर भीख मांगती थी। बता दें कि इससे पहले भी सड़क हादसे में कई जाने जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: Bhopal News : स्मार्ट सिटी के अफसरों ने तोड़ी मंदिर की बाउंड्रीवॉल, लोगों में आक्रोश

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button