
ग्वालियर। शहर के शीलनगर में रविवार को एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। महिला की गला घोंटकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। शरीर पर चोट के निशान मिले हैं और कान से खून निकल रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
बेटे ने देखा पहले शव
जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर थाना क्षेत्र के शीलनगर में रीना भदौरिया नाम की महिला किराए से रहती थी। रविवार सुबह उसने अपने बच्चों को दुकान पर सामान लेने के लिए भेजा। जब बच्चे सामान लेकर आए तो महिला जमीन पर पड़ी हुई थी। बच्चों ने आसपास के लोगों को बुलाकर दिखाया तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है।
महिला की गला घोंटने से मौत
लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि महिला गला घोंटने से मौत हुई है। हालांकि, पुलिस ने अभी मर्ग कायम किया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।