अन्यताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

खुद को बेहतर उत्तराधिकारी साबित करेगी युविका

कई ट्विस्ट और टर्न लेकर आ रहा है सब टीवी का शो ‘वंशज’

शो वंशज में आगे कई ट्विस्ट और टर्न नजर आने वाले हैं, जिनका खुलासा सीरियल की स्टार कास्ट ने भोपाल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया। कलाकारों ने बताया कि आगामी एपिसोड में युविका किस तरह एक सेलिब्रेशन के दौरान षड्यंत्र का शिकार होती है। महाजन परिवार में एक बड़ा सेलिब्रेशन होता है। यहां युविका परिवार और उसके मुखिया की सकारात्मक जर्नी का वीडियो प्ले करने वाली होती है। इस वीडियो को बदल दिया जाता है और महाजन परिवार को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। वहीं युविका भी सभी के गुस्से का शिकार होती है। लगातार बढ़ती मुश्किलों के बीच युविका कैसे खुद को बेहतर और महाजन परिवार का वंशज साबित कर पाती है। यही आगे देखने मिलेगा।

लोग कर रहे कनेक्ट : पुनीत इस्सर

शो से लोग बहुत जल्दी खुद को कनेक्ट कर पा रहे हैं, क्योंकि ऐसा आपके आस- पास होता है । मैं परिवार का मुखिया भानुप्रताप की भूमिका में हूं। भगवद गीता में गहरी रुचि है, जिसे वो जीवन जीने की नियमावली भी मानता है। इस भूमिका को निभाने की प्रेरणा मुझे मेरे पिता से मिली, जो कम बोलने वाले और कर्मयोगी थे। मुझे बस अपने पिता की स्टाइल, बात करने के तरीके और व्यक्तित्व की नकल करनी थी। मैंने वही किया और आशा है दर्शकों को यह पसंद आ रहा है।

चुनौतीपूर्ण है यह किरदार : माहिर पांधी

मुझे हमेशा से ऐसे जटिल किरदार निभाना पसंद है, जो एक अभिनेता के रूप में चुनौतीपूर्ण रहें। यदि आप डीजे की नजर से देखेंगे तो लगेगा कि युविका अचानक कहां से आ गई। दिग्विजय याने डीजे का किरदार निभाना एक रोमांचक और पूर्णता का एहसास देने वाला अनुभव रहा है। मैंने डीजे की कमजोरियों और असुरक्षाओं पर ध्यान देकर और उसके व्यक्तित्व को आकार देने वाली बातों को समझकर उसे परदे पर जीवंत करने की कोशिश की है।

कंप्लीट पैकेज है ये शो : अंजलि तत्रारी

इस शो को मैं कंप्लीट पैकेज कहूंगी। युविका भारत के एक छोटे से शहर में रहने वाली एक युवा और मासूम लड़की है। हालांकि, कुछ परिस्थितियों के कारण उसे पितृसत्ता को चुनौती देने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उसकी यात्रा प्रेरक और सशक्त दोनों है। हालांकि, जब उपयुक्त अवसर आता है, तो वह महाजन परिवार का सामना करके अपने जीवन की राह बना लेती है। यह किरदार मेरे अपने सफर को बताता है। युविका की तरह मैं भी युवावस्था में ही परिपक्व हो गई थी और जिम्मेदारी उठाने लगी थी।

मैं डमी मां नहीं बन सकती : गुरदीप पुंज

भूमि का किरदार मुझसे मेल खाता है। मैं अपनी बेटी युविका का मार्गदर्शन करती हूं, उसे प्रोत्साहित करती हूं। मैं एक डमी मदर की भूमिका नहीं निभा सकती, लेकिन यह एक सशक्त किरदार है इसलिए मैंने इसे चुना। इस किरदार को मजबूत बनाने में मेरे व्यक्तिगत अनुभव भी काम आए हैं। शो सशक्त संदेश भी देता है। वैसे भी वक्त बदल रहा है। इस सदी ने महिलाओं को उनका सही स्थान लेने और अपने अधिकार का दावा करने का अधिकार दिया है, चाहे कोई भी क्षेत्र हो।

संबंधित खबरें...

Back to top button