अंतर्राष्ट्रीयखेलटेनिसताजा खबर

विंबलडन आज से शुरू… जोकोविच के खिलाफ पहले राउंड में खेलेंगे कैचिन

लंदन। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मौजूदा विजेता नोवाक जोकोविच विंबलडन के पहले दौर में सोमवार को अर्जेंटीना के विश्व की 67वीं रैंकिंग के खिलाड़ी पैड्रो कैचिन के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगे। ऑल इंग्लैंड क्लब ने इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ निकाला और इस टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार से हो रही है।

ब्रिटेन के एंडी मरे का सामना पहले दौर में हमवतन रियान पेनिस्टन से होगा और उनकी दूसरे दौर में भिड़ंत पांचवें वरीय स्टेफानोस सितसिपास से हो सकती है। सितसिपास टूर्नामेंट में अपना पहले दौर का मुकाबला डोमोनिक थिएम के खिलाफ खेलेंगे। पिछले साल के उप विजेता निक किर्गियोस इस साल कम ही टूर्नामेंटों में खेले हैं और चोट के चलते उनका विंबलडन में खेलना मुश्किल लग रहा था, लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया है।

फ्रांस के जेरेमी चार्डी से भिड़ेंगे नंबर एक खिलाड़ी अल्काराज

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन का खिताब जीतने के लिए अच्छा अभ्यास किया है और उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले पिछले सप्ताह क्वींस क्लब की विजेता ट्रॉफी भी जीती थी। अब उनकी भिड़ंत विंबलडन के पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के अनुभवी खिलाड़ी जेरेमी चार्डी से होगी।

43 साल की वीनस का सामना पहले दौर में स्वितोलिना से

अमेरिका की 43 वर्षीय वीनस विलियम्स का पहले दौर में सामना एलिना स्वितोलिना से होगा। वीनस विंबलडन का खिताब 5 बार अपने नाम कर चुकी हैं और 24वीं बार इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगी। वहीं, स्वितोलिना इस टूर्नामेंट के 2019 में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। वीनस ने इस सत्र में केवल पांच मैच खेले हैं। अप्रैल में टूर में वापसी करने वाली स्वितोलिना और वीनस को ऑल इग्लैंड क्लब ने वाइल्ड कार्ड दिया है। इस मैच की विजेता खिलाड़ी दूसरे दौर में 28वीं वरीय एलिसे मटेंस और इसके बाद सातवें नंबर की अमेरिकी खिलाड़ी कोको गॉफ से भिड़ सकती हैं। वहीं, विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियातेक पहले दौर में चीन की 33 साल की झू लिन के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेंगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button