मध्यप्रदेश सरकार OBC आरक्षण के मुद्दे पर तैयारी में जुट गई है। इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आवश्यक कानूनी प्रावधानों के साथ पिछड़ा वर्ग के हित में निकायों में आरक्षण सहित सभी कल्याणकारी कार्यक्रमों को पूरी ताकत से लागू करेंगे। सीएम ने ये भी कहा है कि पिछड़ा वर्गों के हितों की रक्षा करने के लिए मैं और मेरी सरकार कटिबद्ध है।
पिछड़ा वर्ग संगठनों ने CM का अभिनंदन किया
मुख्यमंत्री निवास पर आज विभिन्न पिछड़ा वर्ग संगठनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्ग के नागरिकों का कल्याण हमारा उद्देश्य है। इस दिशा में बाधाएं समाप्त कर आवश्यक कदम उठाएंगे।
आज निवास पर विभिन्न पिछड़ा वर्ग संगठनों द्वारा अभिनंदन करने के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्ग के नागरिकों का कल्याण हमारा उद्देश्य है।
पिछड़ा वर्गों को प्रतिनिधित्व सहित उनके अधिकार से जुड़े सभी कार्यों में लाभान्वित करने के प्रयास किये जायेंगे। https://t.co/2Dc0YV6Ws9
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 10, 2022
CM ने किया आभार व्यक्त
सीएम शिवराज ने विभिन्न पिछड़ा वर्ग संगठनों द्वारा उनके निवास पर अभिनंदन करने के लिए ह्रदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्ग के नागरिकों का कल्याण हमारा उद्देश्य है। पिछड़ा वर्गों को प्रतिनिधित्व सहित उनके अधिकार से जुड़े सभी कार्यों में लाभान्वित करने के प्रयास किए जाएंगे।