भोपालमध्य प्रदेश

पत्नी ने ससुराल जाने से किया मना तो टंकी पर चढ़ा पति, आत्महत्या करने की दी चेतावनी; देखें Video

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के हड्डीमील क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने ससुराल जाने से इनकार कर दिया तो उसका पत्नि पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की चेतावनी देने लगा। मामले की जानकारी पुलिस को लगी तो सबसे पहले युवक को बचाने की तरकीब ढूढ़ी गई। कुछ देर बाद युवक की पत्नि को इस घटना की जानकारी मिली तो उसने अनाउंस करते हुए टंकी पर चढ़े पति को भरोसा दिलाया कि वह कसम खाकर कहती है कि ससुराल चली जाऊंगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, पूरन पुरा (विदिशा) का रहने वाला अभिषेक राय (26), पत्नी कृष्णा परिहार को मायके से ले जाने के लिए गुना आया था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दोनों का झगड़ा हो गया था। जिसके बाद से पत्नी मायके में रह रही है। आज पति अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा और उसे अपने घर जाने के लिए कहा। लेकिन पत्नी नहीं मानी फिर उसके बाद पति पानी की टंकी पर चढ़ गया। जब इस बात की जानकारी पत्नी को लगी तो वह मौके पर आई और अपने पति से नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक से कई बार नीचे उतरने की गुजारिश की। युवक से कहा कि नीचे उतर आओ फिर मामले को सुलझाया जाएगा, लेकिन वह नहीं माना और लगातार टंकी से कूदने की धमकी देता रहा।

पत्नी ने पति को भरोसा दिलाकर कही ये बात

काफी घंटों तक मशक्कत करने के बाद जब अभिषेक पानी की टंकी से नीचे नहीं उतर रहा था तो उसके बाद पुलिस के जवान सादा कपड़ों में टंकी पर चढ़ने लगे। जिससे अभिषेक को बचाया जा सके। पत्नी ने नीचे से आवाज लगाकर पति को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह उसकी हर बात मानेगी और वह ससुराल चलने के लिए तैयार है। पति-पत्नि में मौखिक समझौता होने के बावजूद पुलिस ने अभिषेक को रस्सी से बांधकर नीचे उतारा, ताकि अभिषेक बीच रास्ते में कोई हरकत न कर बैठे।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button