
अशोक गौतम/भोपाल। तीसरे चरण में 9 लोकसभा क्षेत्रों की वोटिंग प्रतिशत वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के लगभग बराबर रही, लेकिन नया ट्रेंड सामने आया है कि जिन सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के मजबूत प्रत्याशी हैं, वहां ज्यादा वोटिंग हुई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिग्विजय सिंह और शिवराज सिंह के लोकसभा क्षेत्र गुना, राजगढ़ और विदिशा के अंतर्गत आने वाली सभी 8-8 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में दो फीसदी तक ज्यादा वोटिंग हुई है। तीसरे चरण में हुए मतदान में इस बार 36 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले लोकसभा चुनाव की अपेक्षा वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। । वहीं मुरैना और बैतूल लोकसभा क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम वोटिंग हुई। मुरैना में भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार चुनाव मैदान में हैं।
सागर और भोपाल में एक जैसी स्थिति
सागर और भोपाल लोकसभा क्षेत्रों में एक जैसी स्थिति है। इन दोनों लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सिर्फ एक-एक विधानसभा में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। भोपाल लोकसभा के गोविंदपुरा में वर्ष 2019 में 59.95 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इस चुनाव में 61.39 वोट पड़े। यानी एक फीसदी से अधिक बढ़ोत्तरी हुई। सिंरोज में इस बार 70.25 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि पिछले लोकसभा चुनाव में 68.72 फीसदी वोटिंग हुई।